Asha Hospital
in

वारदात : राजस्थान से किया युवती का अपहरण और यहां लाकर की युवती की हत्या

वारदात : राजस्थान से किया युवती का अपहरण और यहां लाकर की युवती की हत्या

वारदात : राजस्थान से किया युवती का अपहरण और यहां लाकर की युवती की हत्या

पुलिस ने एक नाबालिग किया गिरफ्तार, चार साथियों की तलाश

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली युवती को लूटने के लिए एक युवक ने प्यार के जाल मे फंसाया और शादी का झांसा देकर दिल्ली ले आया। यहां लाकर अपने साथियों के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी।

Shri Ram

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि उसके चार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों ने रोहिणी के एक पार्क में युवती की हत्या कर उसके बैग से 98 हजार रुपये, मोबाइल और गहने लेकर फरार हो गए थे।

कैसे हुआ मामले का खुलासा…

Doon valley school

जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 7 फरवरी को रोहिणी सेक्टर 28 स्थित एक पार्क में युवती की लाश मिली थी। उसकी चाकू मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी। युवती की पहचान की कोशिश की, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद नहीं हो पाई।

मामले को सुलझाने के लिए निरीक्षक सचिन मान और आशीष दूबे के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के साथ मुखबिरों को सक्रिय किया।

JPERC 2025

6 फरवरी को रोहिणी लेकर पहुंचा

आरोपी दीपू शादी करने के बहाने 6 फरवरी की देर रात काव्या को लेकर रोहिणी लेकर पहुंचा। तीनों दोस्तों ने वहां अपने दो और दोस्तों को बुला लिया और युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद युवती के बैग से 98 हजार रुपये, कान की बालियां, नाक की बाली, मोबाइल फोन और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।

नाबालिग से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। वह मीट की दुकान में काम करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

एक आरोपी पर पहले से दर्ज है हत्या का केस

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवती की हत्या में शामिल तीन बालिग और दो नाबालिग है। एक युवक पर हत्या का मामला दर्ज है। पांच-छह साल पहले नाबालिग रहते उसने वारदात को अंजाम दिया था और अभी जमानत पर है।

आरोपी ने कबूला गुनाह….

तकनीकी जांच और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने बृहस्पतिवार को रोहिणी सेक्टर 29 से एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने दो दोस्तों के साथ जयपुर गया था।

वहां एक फैक्ट्री में काम करने लगे। इस दौरान उसके दोस्त दीपू ने काव्या नाम की युवती से दोस्ती कर ली। पार्क में मिलने के दौरान काव्या काफी पैसे लेकर आती थी। तीनों ने काव्या से लूटपाट की साजिश रची।

अब पुलिस युवती की पहचान के लिए जयपुर जाएगी….

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नाबालिग के पकड़े जाने से इस बात का खुलासा हुआ है कि मृत युवती का नाम काव्या था, लेकिन अभी तक उसकी पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस नाबालिग को रिमांड पर लेकर जयपुर में उस जगह जाएगी जहां उनकी युवती से मुलाकात होती थी।

युवती आरोपियों से एक पार्क में मिलती थी। पुलिस ने 18 फरवरी को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है, लेकिन शव अभी शवगृह में ही है, ताकि उसके परिवार से पहचान करवाई जा सके।

Written by Newsghat Desk

शिवरात्रि के उपलक्ष में महामृत्युंजय पाठ शुभारंभ…

शिवरात्रि के उपलक्ष में महामृत्युंजय पाठ शुभारंभ…

Apple iPhone SE 3 2022 : जल्द आ रहे iPhone SE 3 की कीमत होगी काफी कम, 5G स्पोर्ट 256 GB मैमोरी जाने और क्या होगा खास..

Apple iPhone SE 3 2022 : जल्द आ रहे iPhone SE 3 की कीमत होगी काफी कम, 5G स्पोर्ट 256 GB मैमोरी जाने और क्या होगा खास..