Fair deal
Dr Naveen
in

वाह UPI Payment के लिए अब नही होगी इंटरनेट-PIN की जरूरत, अपनाएं ये एकदम फ्री एवं सेफ ऑप्‍शन

वाह UPI Payment के लिए अब नही होगी इंटरनेट-PIN की जरूरत, अपनाएं ये एकदम फ्री एवं सेफ ऑप्‍शन
वाह UPI Payment के लिए अब नही होगी इंटरनेट-PIN की जरूरत, अपनाएं ये एकदम फ्री एवं सेफ ऑप्‍शन
Shubham Electronics
Diwali 01

वाह UPI Payment के लिए अब नही होगी इंटरनेट-PIN की जरूरत, अपनाएं ये एकदम फ्री एवं सेफ ऑप्‍शन

आज के समय में भारत में कैशलेस पेमेंट ज्यादा हो रही हैं, तथा हर जगह UPI पेमेंट का उपयोग होने लगा है, लोग यूपीआई पेमेंट आसानी से कर रहे है, चाहे वह शॉपिंग मॉल हो या फिर रेहड़ी वाले, आज के समय में हर कोई कैशलेस पेमेंट ले रहा है।

Shri Ram

आज के समय में UPI सबसे आसान पेमेंट मोड बन गया है, इसमें अब बस पिन डालने की जरूरत होती है और तुरंत पेमेंट हो जाता है, अब सरकार ने इस सर्विस को और आसान बना दिया है।

अब UPI Lite सर्विस को पेश कर दिया गया है, तथा यह यूजर्स को UPI पिन उपयोग किए बिना 200 रुपये तक का पेमेंट करने की सुविधा प्रदान करता है, तो चलिए जानते हैं UPI Lite के बारे में डिटेल में, क्या है है।

UPI Lite क्या है ?

UPI Lite एक ऑन-डिवाइस वॉलेट है, जिसका उपयोग करने के लिए आपको इस एप्प के वॉलेट में अपने बैंक अकाउंट से पैसा डालना होगा, तथा ऑन-डिवाइस वॉलेट के चलते यह रियल टाइम पेमेंट के लिए इंटरनेट का उपयोग नहीं करता है, और साथ ही पिन डालने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, तथा UPI Lite के मदद से आप ऑफलाइन मोड के जरिए ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

लेकिन आप आज के समय में इससे सिर्फ छोटे पेमेंट ही कर सकते है, और इसकी लिमिट सिर्फ 200 रुपये ही की गई है, आप 200 रूपये तक का भुगतान आसानी से कर सकते है तथा आप ऑन-डिवाइस वॉलेट में 2 हजार रुपये तक का बैलेंस आसानी से आज के समय में रख सकते हैं।

Diwali 03
Diwali 03

इसका उपयोग अनलिमिटेड किया जा सकता है, वर्तमान में UPI लाइट को इनेबल कर दिया गया है तथा कई बैंक शामिल किए गए हैं, इस तरह से आज के समय में UPI Lite बहुत ही उपयोगी है।

कैसे एड करें बैलेंस :

आपके जानकारी के लिए बता दे कि यदि आप बैलेंस ऐड करना चाहते है तब बैलेंस एड करने के लिए आपको इंटरनेट की जरूरत पड़ेगा। और ऑनलाइन मोड के जरिए बैलेंस एड करने के बाद आप ऑफलाइन पेमेंट कर सकते है, तथा UPI ऑटोपे का उपयोग करके भी आप बैलेंस एड कर सकते है, और कुल मिलाकर UPI Lite के जरिए यूजर्स फास्ट और आसानी से पेमेंट कर सकेंगे, इस तरह से आप मनी एड कर सकते हैं।

ये है गजब, अब फीचर फोन से बिना इंटरनेट भी आप कर सकते हैं UPI पेमेंट, जानें कैसे :

आज के समय में हजारों फीचर फोन यूजर्स को डिजिटल पेमेंट सिस्टम में लाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में यूपीआई का नया वर्जन UPI 123Pay का पेश किया गया है तथा UPI 123Pay से अब वैसे यूजर भी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर पाएंगे, जिनके पास इंटरनेट वाला स्मार्टफोन नहीं है।

इस सुविधा के जरिए फीचर फोन यूजर्स को 4 तरीकों से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, जिसमे यूजर्स इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR), ऐप बेस्ड पेमेंट, प्रॉक्सिमिटी साउंड बेस्ड पेमेंट तथा मिस्ड कॉल के जरिए आदि पेमेंट्स के ऑप्शन है इसमें से किसी भी एक पेमेंट मोड के माध्यम से पे कर सकते हैं।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए क्या हैं 4 जरूरी ऑप्शन ? UPI, NEFT और IMPS व RTGS में क्या है अंतर ? क्या हैं इसके फायदे

ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए क्या हैं 4 जरूरी ऑप्शन ? UPI, NEFT और IMPS व RTGS में क्या है अंतर ? क्या हैं इसके फायदे

पांवटा साहिब में डेंटल कॉलेज कर्मचारी यूनियन का गठन, हरीश अध्यक्ष और राहुल उपाध्यक्ष चुने

पांवटा साहिब में डेंटल कॉलेज कर्मचारी यूनियन का गठन, हरीश अध्यक्ष और राहुल उपाध्यक्ष चुने