in

विधायक डॉ जनकराज ने सरकार से मांगी नि:शुल्क सेवाएं देने की अनुमति, सीएम को लिखा पत्र

विधायक डॉ जनकराज ने सरकार से मांगी नि:शुल्क सेवाएं देने की अनुमति, सीएम को लिखा पत्र

विधायक डॉ जनकराज ने सरकार से मांगी नि:शुल्क सेवाएं देने की अनुमति, सीएम को लिखा पत्र

 

चंबा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीत कर आए डॉक्टर जनक राज ने सरकार से नि:शुल्क सरकारी अस्पतालों में सेवाएं देने की अनुमति मांगी है।

सीएम को दिए पत्र में डॉक्टर जनक राज ने लिखा है कि वे बिना किसी वेतन भत्ते के न्यूरो सर्जरी के मरीजों को सेवाएं देना चाहते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

जिसपर डॉ.जनक राज ने कहा कि उन्होंने काफी लंबे समय तक प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी है और अब वह राजनीति में उतरे है और भरमौर विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।

ऐसे में जो उनका अनुभव है वह उसका प्रयोग कर लोगों के हित के लिए अस्पतालों में अपनी सेवाएं जारी रखना चाहते हैं, वे सरकार से बिना पैसे लिए मरीजों की सेवा करना चाहते हैं।

सरकार जो उचित समझे मेडिकल कॉलेज चंबा या टांडा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने के लिए उन्हें अनुमति दे सकती है।

उन्होंने कहा कि इस को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखा है और यदि उन्हें अनुमति मिलती है तो वह निशुल्क तौर पर अपनी सेवाएं अस्पतालों में देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से भी उन्हें ऑफर आ रहे है लेकिन उनके पास जो अनुभव है वह प्रदेश की जरूरतमंद लोगों के लिए करना चाहते है।

जानकारी देते हुए डॉक्टर जनकराज विधायक भरमौर ने कहा है कि न्यूरो सर्जरी में स्पेशलिस्ट हैं और आईजीएमसी में कई सर्जरी कर चुके हैं। पूर्व जयराम सरकार के दौरान आईजीएमसी में चिकित्सा अधीक्षक का पद भी डा. जनक राज संभाल चुके हैं। जनकराज 20 सालो से स्वस्थ्य के क्षेत्र में सेवाएं दे चुके है।

विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए उन्होंने सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया था। राज्य सरकार ने 19 अक्तूबर, 2022 को इनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था।

जिसके बाद चंबा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र से यह विधानसभा चुनाव लड़े और जीत गए। डा. जनक राज ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था, लेकिन अब विधायक बनने के बाद उन्होंने बिना पैसे लिए मरीजों के ऑपरेशन करने की अनुमति मांगी है।

चुनाव प्रचार के दौरान भी वे सड़को पर मरीजो को देखते हुए नजर आए और अभी भी लोग उन्हें फोन कर परामर्श लेते है और साथ ही कही भी दिख जाए तो रिपोर्ट दिखाने पहुंच जाते है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर : सिरमौरी ताल के खेत में खुदाई के दौरान मिली भगवान गणेश की मूर्ति

सिरमौर : सिरमौरी ताल के खेत में खुदाई के दौरान मिली भगवान गणेश की मूर्ति

Himachal News : विवाहिता को मारपीट कर किया इंसानियत को शर्मसार, महिला ने पति समेत चार लोगों पर लगाए आरोप

Himachal News : विवाहिता को मारपीट कर किया इंसानियत को शर्मसार, महिला ने पति समेत चार लोगों पर लगाए आरोप