in

शातिरों का गिरोह यूं वाहनों से चोरी करता था पैट्रोल, जाने कैसे आया पुलिस के शिकंजे में

शातिरों का गिरोह यूं वाहनों से चोरी करता था पैट्रोल, जाने कैसे आया पुलिस के शिकंजे में

शातिरों का गिरोह यूं वाहनों से चोरी करता था पैट्रोल, जाने कैसे आया पुलिस के शिकंजे में

प्रदेश पुलिस ने वाहनों से पैट्रोल चुराने वाले एक गिरोह का भांडाफोड किया है। मामले में पुलिस ने 4 नाबालिग और 2 अन्य को हिरासत में लिया है।

राजधानी शिमला में वाहनों से पैट्रोल चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। यह शातिर रात के समय में वाहनों से पैट्रोल चुराते थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिरों में

BMB01

पुलिस ने 2 व्यक्तियों को तो गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिगों से पूछताछ की जा रही है। शातिरों ने शहर के लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी के तहत बदराश के केल्टी सड़क में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

बताया जा रहा है कि बदराश निवासी जितेंद्र सिंह बीती रात अपने मेहमानों को लाने जा रहा था, इसी बीच उसने पाया कि सड़क किनारे पार्क कुछ वाहनों की टंकियां टूटी हैं और कुछ युवक वाहनों से पैट्रोल निकालकर बोतलों में भर रहे हैं। जब उसने इन्हें पूछा तो वे फरार होने लगे।

Bhushan Jewellers 04

इतने में उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने उक्त युवकों में एक को दबोच लिया जबकि अन्य पांच शातिरों को वीरवार को पकड़ा है।

चोरी की वारदात को लेकर सदर थाना में आईपीसी की धारा 379,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी शातिर शिमला के मशोबरा इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस की मामले को लेकर जांच जारी है।

Written by newsghat

तीन दिन पहले घर से हुआ था लापता, सूचना मिली उड़ गए परिजनों के होश

तीन दिन पहले घर से हुआ था लापता, सूचना मिली उड़ गए परिजनों के होश

देखते ही देखते तंदूर की आग में झुलसी 5 साल की मासूम, हिमाचल में पेश आया दिन दहलाने वाला हादसा

देखते ही देखते तंदूर की आग में झुलसी 5 साल की मासूम, हिमाचल में पेश आया दिन दहलाने वाला हादसा