शातिरों ने अजीबोगरीब कारनामा: हिमाचल में यहां शातिर चोरी की कार छोड़ कर भागे! क्या है मामला देखें पूरी ख़बर
शातिरों ने अजीबोगरीब कारनामा: हिमाचल प्रदेश के स्वारघाट उपमंडल में चोरियों की घटनाएं आम हो गई हैं।
हाल ही में, ग्राम पंचायत स्वाहण के निवासी कृष्ण कुमार शर्मा की ऑल्टो 800 कार की चोरी का मामला सामने आया है।
शातिरों ने अजीबोगरीब कारनामा: हिमाचल में यहां शातिर चोरी की कार छोड़ कर भागे! क्या है मामला देखें पूरी ख़बर
कृष्ण कुमार अपनी कार एचपी 69-3321 को बिजली दफ्तर के पास सड़क किनारे पार्क की थी।
एक रात, जब वे अपनी कार के पास पहुंचे तो पाया कि कार वहां से गायब थी। इस चोरी की सूचना उन्होंने तुरंत स्वारघाट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई।
उसके बाद, किसी रिश्तेदार ने उन्हें सूचित किया कि उनकी कार बैहल-लखाला सड़क पर लखाला गाँव के पास एक सुनसान जगह पर खड़ी है।
जब कार बरामद की गई, तो देखा गया कि उसकी दोनों नंबर प्लेट गायब थीं और पेट्रोल टैंक भी खाली था।
इससे यह संकेत मिलता है कि चोरों ने पेट्रोल खत्म होने के बाद कार को रास्ते में ही छोड़ दिया और फरार हो गए।
इस घटना से स्वारघाट क्षेत्र में चोरियों की बढ़ती घटनाओं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।