in

शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से वार, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर…..

शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से वार, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर…..

शादी से इंकार करने पर युवती पर चाकू से वार, गंभीर हालत में चंडीगढ़ रेफर…..

एक युवक द्वारा युवती पर चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चाकू से वार करने का कारण युवती का शादी से इनकार करना बताया जा रहा है। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के जावली क्षेत्र का है।

सोलन जिले के जाबली में एक युवती के शादी से इनकार करने पर सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती को उपचार के लिए जीएमसीएच अस्पताल चंडीगढ़ भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय युवती जाबली में किराये के मकान में रहती हैं और एक कंपनी में काम करती है। इससे पहले वह सोलन स्थित फार्मा कंपनी में काम करती थी।

Bhushan Jewellers Dec 24

जहां पर युवती की एक युवक के साथ दोस्ती और युवक ने कई बार शादी करने के लिए कहा लेकिन युवती बार-बार शादी करने से मना कर देती।युवक ने कई बार उसे धमकाया।

युवक द्वारा धमकाने पर युवती सोलन से नौकरी छोड़कर जाबली में ही करने लगी। लेकिन युवक यहां भी पीछा नहीं छोड़ रहा था।

मंगलवार शाम को छुट्टी करने के बाद युवती घर जाने लगी तो सिरफिरे ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें युवती को गले, आंख व बाजु में चोटें आईं हैं। जिसे फौरन उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परमाणु ले जाया गया जहां पर उसे प्राथमिक उपचार कर चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए परवाणू पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। तथा आरोपी के खिलाफ युवती के बयान के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

Written by Newsghat Desk

फिर लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग : माँ ने जताई ये आशंका

फिर लापता हुई 15 वर्षीय नाबालिग : माँ ने जताई ये आशंका

शिलाई के लानी मिडल स्कूल को पांच साल में नसीब नहीं हुई छत, खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे मासूम

शिलाई के लानी मिडल स्कूल को पांच साल में नसीब नहीं हुई छत, खुले आसमान के नीचे पढ़ रहे मासूम