शाह-नड्डा का दावा, 4 राज्यो में सरकार बनायेगी भाजपा, पंजाब मे करेगी बेहतर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश चुनाव का आज अंतिम व आखिरी चरण है। आज उत्तर प्रदेश में 9 जिलें के 56 सीटों पर मतदान चल रहा है। सुबह से हीं मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
बुजुर्ग,महिला और युवा सभी वर्ग के मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है। अगर बात करें इन 56 सीटों की तो पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा ने 36 सीटें जीती थी।
इस बार भी भाजपा की कोशिश है कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की और यही वजह भी है की भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। उत्तर प्रदेश सहित पांचों राज्यों के नतीजे तो 10 मार्च को आयेंगे।
लेकिन नतीजों से पहले हीं सारे पार्टियों के अपने अपने दावे भी है,एक तरफ जहां विपक्ष का कहना है कि आने वाले 10 मार्च को भाजपा का पांचों राज्यों से सफाया होगा, तो वही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि भाजपा चार राज्यों में फिर से अपना सरकार बनाएगी और पंजाब में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।
शाह और नड्डा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय गृह मंत्री और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनाव प्रचार की समाप्ति के बाद केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 4 राज्यों में सरकार बनाने की बात कही। दोनों ने चुनावी राज्यों को लेकर दावे किए और चुनाव प्रचार के बारे में भी ब्रीफिंग दीया।
क्या है अमित शाह के दावे ?
देश के गृहमंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि विश्व के लोकप्रिय नेता व देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में मुझे भी प्रचार करने का मौका मिला और जो प्यार जनता जनार्दन ने दिखाया है उससे मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि न सिर्फ यूपी में बल्कि चारों राज्यों में हम सरकार का पुनर्गठन करेंगे और पंजाब में पहले के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
खासकर उन्होने उत्तर प्रदेश के लोगो से खास अपील की और कहा जिस तरीके से आपने 6 चरणों में हमे दिल खोल के आशीर्वाद दिया है, उसी तरीके से उम्मीद है सातवें चरण में भी देगी।
उनका कहना है कि जनता नहीं चाहती फिर से गुंडाराज और अराजकता को बढ़ावा मिले, जनता ये चाहती है कि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल हो और उत्तर प्रदेश विकास की राह पर चलता रहे।
क्या बोले नड्डा ?
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि बीजेपी ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चारों राज्यों में जो काम किया है वो सरहनीय है। चाहे आयुष्मान भारत योजना हो, उज्ज्वला योजना हो, प्रधानमंत्री आवासीय योजना हो, मुफ्त राशन का वितरण हो ,जो भी कदम उठाए गए है वो समाज के हर वर्गों के लिए है।
उन योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सब तक पहुंचा है। ये ऐतिहासिक है और जनता समझती है इसलिए जनता अपना आशीर्वाद सिर्फ हमे देगी। जो जनसैलाब प्रधानमंत्री के रैलियों में उमड़ा है उसका साफ संकेत है कि जनता ने हम पर विश्वास जयाया है आने वाले 10 मार्च को 4 राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही हैं।
10 मार्च को आएंगे नतीजे
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी 2022 को उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, पंजाब,मणिपुर और गोवा के लिए विधानसभा चुनाव का ऐलान किया था। उत्तर प्रदेश में 7, उत्तराखंड,गोवा और पंजाब में 1 और मणिपुर में 2 चरणों में चुनाव संपन्न हुआ। सभी 5 राज्यों के नतीजे एक साथ 10 मार्च को आएंगे।
दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|