in

शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन में की गई सीएम की घोषणाओं पर बजट भाषण में लगी मुहर

शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन में की गई सीएम की घोषणाओं पर बजट भाषण में लगी मुहर

शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन में की गई सीएम की घोषणाओं पर बजट भाषण में लगी मुहर

भाषा अध्यापकों और संस्कृत अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देने से खुशी की लहर

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर, संगठन मंत्री विनोद सूद सहित हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के सभी पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों और प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022-2023 के बजट भाषण में शिक्षक समाज की बहुत सारी कई वर्षों से लटकी हुई मांगों को पूरा करके कर्मचारी हितैषी होने का प्रमाण दिया है और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पत्र के अनुसार अधिकांश मांगों को पूरा कर दिया है।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की प्रेरणा से हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों, छात्रों, और राष्ट्रहित के लिए लगातार काम करता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षकों के हित में समाज इस ध्येय के साथ कार्य करने वाले हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आश्वासन दिया था कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की मांगों को समय रहते पूरा किया जाएगा।

महासंघ के नेताओं ने कहा कि आज शिक्षक समाज के लिए बड़ी खुशी का दिन है कि भाषा अध्यापकों और शास्त्री अध्यापकों को टीजीटी का दर्जा देने की घोषणा मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में की है जिसमें राष्ट्रभाषा हिंदी और भाषाओं की जननी और सर्वश्रेष्ठ एवं वैज्ञानिक भाषा संस्कृत को सम्मान दिया है।

मीडिया को जारी बयान में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि 26-04 -2010 से पूर्व नियुक्त प्रशिक्षत कला स्नातक और पदोन्नत प्रवक्ताओं को मुख्याध्यापक और प्रधानाचार्य बनने के दोनों विकल्पों की बहाली करके एक बहुत बड़ी अनियमितता को दूर किया और मांग को पूरा करके शिक्षकों को गदगद कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पाठशाला में कार्यरत प्रवक्ताओं के नाम के साथ पूर्ववर्ती सरकारों ने छेड़छाड़ की और उनको पीजीटी नाम से संबोधित किया और यह बड़ी हैरानी का विषय था कि एक पीजीटी की ट्रांसफर प्रवक्ता के साथ हो जाती थी जबकि दोनों का आपस में नाम का अंतर था।

जयराम सरकार आते ही हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के आग्रह पर इस मांग और अनियमितता के ऊपर गौर किया गया लेकिन फिर किसी वजह उसमें भी प्रवक्ता स्कूल न्यू कहकर मामला उलझ गया।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मामला मुख्यमंत्री के ध्यान में लाया मुख्यमंत्री ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह प्रवक्ता नाम केवल प्रवक्ता ही होना चाहिए स्कूल न्यू नहीं और आज मुख्यमंत्री ने अपने द्वारा किए गए वायदे को पूरा करते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की इस मांग को पूरा कर दिया।

एसएमसी अध्यापकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर आज है जिसमें कहा गया कि एसएमसी अध्यापकों की सेवाएं निरंतर चलती रहेंगी और नीति बनाने का काम किया हाई पावर समिति द्वारा किया जा रहा है।इनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार से आग्रह करता है कि इनके लिए एक तर्कसंगत नीति बनाकर इनके भविष्य को भी सुरक्षित किया जाए।

साथ ही वर्षों से कार्य कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों का वेतन भी ₹1000 बढ़ाया है जिसमें हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ आग्रह करता है कि इनके साथ और अधिक न्याय करने की आवश्यकता है।इन्हें शिक्षा विभाग में समाहित कर सम्मानजनक वेतनमान दिया जाए।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने पाठशाला में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति राशि को भी बढ़ा दिया है जोकि गरीब बच्चों के लिए एक बहुत बड़ी राहत है।हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ इन कल्याणकारी निर्णयों और संतुलित बजट पेश करने हेतु हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त करता है।

Written by Newsghat Desk

सरकार ने बजट में पेश किए झूठे आंकड़े ! विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सरकार ने बजट में पेश किए झूठे आंकड़े ! विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय ने प्रस्तावित विधानसभा घेराव टाला

सीएम से मुलाकात के बाद हाटी समुदाय ने प्रस्तावित विधानसभा घेराव टाला