शिलाई के बांदली में शहीद श्याम सिंह को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि! मां बाप की आंखें हुई नम…..
शिलाई, 11 अप्रैल 2025: हिमाचल प्रदेश के शिलाई क्षेत्र के बांदली में आज शहीद श्याम सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बांदली में उनके स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। पूरा गांव अपने वीर सपूत को याद कर भावुक हो उठा।
शहीद श्याम सिंह ने 11 अप्रैल 2013 को जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन रक्षक के दौरान देश के लिए बलिदान दिया था। 9वीं पैरा स्पेशल फोर्स के इस जवान की शहादत पर क्षेत्र को गर्व है। हर साल इस दिन विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा होती है।
सभा में भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई, स्थानीय प्रशासन, स्कूल स्टाफ और छात्र शामिल हुए। शहीद के माता-पिता, प्रताप चौहान और कमला देवी, अपने बेटे को याद कर भावुक हो गए। सभी ने स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित किए।
भूतपूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने छात्रों से शहीदों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने शहीद परिवारों और वीर नारियों के सम्मान की अपील की। संगठन के जीवन चौहान और दिनेश ठाकुर ने युवाओं को देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम में शहीद प्रमोद नेगी के माता-पिता तारा देवी और देवेंद्र नेगी भी मौजूद रहे। स्थानीय पंचायत, ग्रामीण और बीडीओ अभिशेक ठाकुर ने भी शहीद को नमन किया। स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश नेगी ने आयोजन में सहयोग दिया।
विद्यालय परिसर में ‘शहीद श्याम सिंह अमर रहे’ के नारे गूंजे। छात्रों ने शहीद की वीरता की कहानियां सुनीं। ग्रामीणों ने उनके बलिदान को गर्व के साथ याद किया। यह आयोजन क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को और मजबूत करता है।
शहीद श्याम सिंह का बलिदान युवाओं के लिए प्रेरणा है। बांदली गांव अपने इस लाल की शहादत को कभी नहीं भूलेगा। उनकी याद में यह सभा हर साल आयोजित की जाएगी। क्षेत्रवासियों ने उनके परिवार के प्रति सम्मान जताया।