सड़क हादसा : 2 गाड़ियों में जोरदार टक्कर में 1 की मौत 5 गंभीर
हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। यहां कुल्लू में जिला मुख्यालय के साथ लगते रायसन में कैच फैक्टरी के पास 2 वाहनों के बीच जोरदार टक्कर की सूचना है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गाड़ी मनाली से चंडीगढ़ को ओर जा रही थी। जब गाड़ी हनुमान मन्दिर के पास रायसन में कैच फैक्टरी पास पहुंची तो उसी दौरान एक आल्टो कार तेज रफतार से गलत दिशा में आकर पंजाब नंबर की गाड़ी से टकरा गई।
इलाज के दौरान आल्टो गाड़ी के चालक गगन कुमार निवासी गांव कुलाह, डाकघर खोलनाला, तहसील बालीचौकी जिला मंडी की मौत हो गई।
एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि इस सड़क दुर्घटना में पंजाब नंबर की गाड़ी में सवार चालक जोग राज (32) निवासी गुरु गोविंद सिंह नगर अमृतसर पंजाब, सीएनजी गैस स्टेशन एलबीएस मार्ग पश्चिम मुंबई निवासी अभिषेक अरुण श्रीभटे (38), आशा शंकर लातेरे (56), सुनंदा अरुण श्रीभटे (64) व अभिषेक अबोली श्रीभाटे (35) घायल हुए हैं, जिनका कुल्लू अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने बताया कि कुल्लू पुलिस की टीम ने सड़क दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।