सपा ने किया आंदोलन का ऐलान, अखिलेश यादव व शिवपाल यादव गिरफ्तार
अखिलेश ने पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप..
यूपी के लखीमपुर में घटी वारदात के बाद पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक उबाल से आ गया है।
सुबह प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने के बाद, लखीमपुर जा रहे अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सभी को पुलिस लाइन ले जाया जा रहा है तो वही समर्थकों ने इसके बाद बवाल कर दिया।
अखिलेश ने पुलिस पर लगाया आरोप
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने कहा कि गाड़ी पुलिस थाने के सामने जली है इसका मतलब यह है कि पुलिस ने ही आंदोलन को कमजोर करने के लिए यह आग लगाई है।
तो वही दूसरी तरफ अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों ने जमकर हंगामा कर दिया। प्रदेश भर में आंदोलन का आह्वान कर दिया, तो वहीं सपा के कार्यकर्ता सूबे के सभी जिले में धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपेंगे। तो वही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का आह्वान किया गया है।
चाचा शिवपाल भी गिरफ्तार, उपमुख्यमंत्री व गृहराज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग
आपको बता दे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया पुलिस को चकमा देकर निकल गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा प्रोफेसर रामगोपाल यादव को भी हिरासत में लिया गया है। तो वहीं समाजवादी पार्टी ने मृतक के परिवार को दो करोड़ की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की मांग की है।
तो वहीं पुलिस ने 8 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है, सीएम योगी ने दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।