

समाजवादी परफ्यूम लांच करने वाले कारोबारी के घर पर छापा….
नोट गिनने की मशीन लेकर पहुँचे अधिकारी…
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से अलग अलग जगहों पर इनकम टैक्स वालों का छापा जारी है और लगातार धांधली के नये नये मामले सामने आ रहे है और तरफ चुनावी तैयारी गति पकड़ रही है तो दूसरी तरफ इनकम टैक्स की छापेमारी, इसी क्रम में इनकम टैक्स की टीम समजवादि परफ्यूम बनाने वाले कारोबारी के घर पहुंच गयी है और सब कुछ अपने कब्जे में ले लिया है।

नोट गिनने की मशीन लेकर पहुँचे अधिकारी…
ताजा सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर इनकम टैक्स की टीम ने छापे मारे हैं बताया जा रहा है कि आनंदपुरी स्थित जैन के घर में इनकम टैक्स अफसर नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं।
आपको बता दें को जैन का कन्नौज में इत्र का बड़ा कारोबार है एयर पीयूष जैन के परिवार के पम्मी जैन सपा के नेता हैं। वह सपा के फाइनेंसर भी माने जाते हैं।

समाजवादी परफ्यूम बनाकर चर्चा में आये थे पीयूष…
चूँकि पीयूष इत्र के कारोबारी है और यह सपा के स्पॉन्सर भी समझे जाते हैं यह कुछ समय पूर्व तब चर्चा में आये थे जब उन्होंने समाजवादी परफ्यूम लांच किया था इसके बाद से ही वे सरकार के निशाने पर थे और आज अंततः उनके घर पर छापा पड़ ही गया इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों को घर पर ही रोक लिया गया है और किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं है।बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स टीम को यहां से नगदी के अलावा कुछ अहम दस्तावेज भी मिले हैं।






