in

समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर : किरनेश जंग

समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए कांग्रेस हमेशा तत्पर : किरनेश जंग

पांवटा साहिब में कांग्रेस एससी विभाग की बैठक संपन्न…

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब एससी विभाग की बैठक कांग्रेस कार्यालय में अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग व जिला एससी विभाग के प्रधान जीएस पवार विशेष रूप से शामिल हुए।

बैठक में पांवटा साहिब एससी सेल के प्रधान दर्शन सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले जम्मू और कश्मीर में शहिद हुए सुरक्षा बलों के जवानों और लाखिमपुर खीरी में मारे गए निर्दोष किसानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

बैठक में एससी समुदाय के लोगों ने अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि वे भाजपा सरकार में भारी दिक्कतों में अपना जीवन यापन कर रहे है।

इस मौके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपने संबोधन में कहा की वे और उनकी पूरी टीम अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए पूरी तरह से तैयार है।

Holi-1
Holi-1

उन्होंने कहा कि वे अनुसूचित जाति के लोगों के साथ कोई अत्याचार नही होने देंगे। समाज के हर गरीब, पिछड़ा, मजदूर, किसान, दलित, शोषित और निर्धन व्यक्तियों की सेवा के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह समर्पित है।

उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि समाज के इस वर्ग के लिए विशेष तौर पर कार्य करे।

अश्वनी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कांग्रेस पार्टी हर समाज के हर वर्ग खयाल रखने वाली पार्टी है। कांग्रेस पार्टी ने अपने बूथ कमेटी में हर वर्ग को शामिल किया है।

Holi-2
Holi-2

कांग्रेस पार्टी ने गरीब लोगों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। जिसमे भूमि हीन लोगों को 5 बीघा के पट्टे आवंटित किए थे और अनेको जन हित कल्याण कारी योजनाएं चलाई।

इस मौके जिला कांग्रेस एससी सेल अध्यक्ष जीएस पवार, मंडल प्रधान अश्वनी शर्मा, एस सी सेल अध्यक्ष दर्शन सिंह, जवाहर सिंह, हरदया राम, गुलाब सोनी, ममता चौहान, बाल किशन, घासी राम, रमेश कुमार, हरदयाल, सीता राम, सुमेर चन्द, भीम सिंह, धर्म सिंह, सिंघा राम,जैनवान, अनिल कुमार, सुनील कुमार चौहान, रणवीर चौहान, मदन,जसमेर सिंह, गुरदीप सिंह, रत्न लाल, कशमीर सिंह, जोन प्रभारी प्रदीप चौहान, हरदीप सिंह, ओबीसी प्रधान संदीप कुमार,अल्प संख्यक प्रधान मंजीत सिंह, रणबीर चौहान, अखिल, विक्रम, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहब्बत अली आदि लोग उपस्थित रहे।

Written by Newsghat Desk

हिमाचल में दिल्ली के पर्यटकों की कार से मिली यह चीज, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

हिमाचल में दिल्ली के पर्यटकों की कार से मिली यह चीज, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

पांवटा साहिब में 15 वर्षीय लड़की की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई वजह

12 घंटे देरी से पोस्टमार्टम करने के मामले में अस्पताल प्रभारी डॉक्टर को सम्मन जारी