शादी समारोह में खुले बंद स्थानों पर अब 50 लोगों की ही अनुमति….
समारोह के आयोजन की अनुमति के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन….
न्यूज़ घाट/शिमला
प्रदेश में बढ़ती कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जयराम सरकार लगातार एहतियात कदम उठा रही है। मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि सामाजिक व सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए अब 200 लोगों की अनुमति नहीं होगी। अब इंडोर अथवा आउटडोर 50 लोग हो समारोह में शामिल हो सकेंगे।
शादी समारोह के लिए आयोजकों को एक सप्ताह पूर्व लिखित में आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल के बाद मंदिरों में सिर्फ पूजा-अर्चना ही होगी।
स्थानीय स्तर पर धार्मिक, सामाजिक या सांस्कृतिक समारोह के आयोजन के लिए अब ऑनलाइन मंजूरी लेनी होगी। इसके लिए covid.hp.gov.in पर आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ें : सप्ताह में दो दिन लग सकता है लॉकडाउन, ऊर्जा मंत्री सरकार के समक्ष रखेंगे सुझाव…
Crime : दो नशा तस्कर चरस व अफीम के खेप के साथ गिरफ्तार….
Police Action : ड्यूटी से नदारद एएसआई सहित 9 सस्पेंड….
सीएम ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों में 5डे वीक रहेगा। शनिवार को सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा। शेष दिन भी कार्यालयों में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्टाफ आएगा।
इसके इलावा बसों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलाया जाएगा। नई व्यवस्था फिलहाल एक मई तक लागू रहेगी। शिक्षण संस्थान भी एक मई तक बंद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : कोरोना अपडेट : अब जिले में शाम 6 बजे बंद हो जाएंगे बाजार….
सड़क हादसा : बेरहमी से कुचलकर भाग गया वाहन चालक, मौत
Inquiry : कोविड केयर सैंटर से कैसे फरार हुए कैदी..? एसपी ने दिए जांच के आदेश