in

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन….

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन….

सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर, 31 जनवरी से पहले करें आवेदन….

इन पदों पर होनी है भर्ती, यहाँ से करें आवेदन…

अगर आपका सपना सरकारी नौकरी करने का है और आप अवसर तलाश रहे हो तो शायद आज आपकी यह तलाश पूरी हो जाये क्योंकि हाल ही में कुछ सरकारी पदों ओर वैकेन्सी आयी हुई हैं।

जिनके बारे में मैं आपको बताने वाला हूँ, इसलिये आप इसे ध्यान से पढ़ें और पूरी जानकारी हासिल कर इसका लाभ उठायें।

किसने निकाली भर्ती…

सबसे पहला सवाल आपके मन मे जो उठ रहा होगा वह यह होगा कि हम जिन वैकेन्सी की बात कर रहे है वह निकाली किसने हैं तो आपको बता दें कि यह वैकेन्सी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (NIPER) रायबरेली ने निकाली हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

इंस्टिट्यूट ने अपने यहाँ कई टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती की सूचना जारी करते हुये इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को एक बेहतरीन मौका दिया है।

कुल 10 पदों पर होनी है भर्ती, यहाँ से करें आवेदन..

आपको बता दें कि इंस्टिट्यूट ने कुल 10 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया हुआ है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://niperraebareli.edu.in/recruitment.html पर क्लिक करके इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर वह विज्ञापन देखना चाहते हैं तो इस लिंक http://niperraebareli.edu.in/advertiesment/Full_Advertisement_2021-22.pdf के जरिए देख सकते हैं और संतुष्टि होने पर अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

किन पदों पर होनी है भर्ती…

जैसा कि ऊपर हमने बताया है कि इंस्टिट्यूट में कुल 10 पदों पर भर्ती होनी है जो इस तरह है,

प्रोफेसर (औषधीय रसायन विज्ञान) -01,

प्रोफेसर (फार्मास्युटिक्स) -01,

प्रोफेसर फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी-01

पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी -01

संपदा एवं सुरक्षा अधिकारी -01

चिकित्सा अधिकारी -01

जनसंपर्क अधिकारी -01

गेस्ट हाउस और हॉस्टल सुपरवाइजर-01

पद के अतिरिक्त कनिष्ठ हिंदी अनुवादक के एक पद व रिसेप्शनिस्ट और टेलीफोन ऑपरेटर के एक पद पर नियुक्ति होनी है।

क्या हैं महत्वपूर्ण तिथियाँ…

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन भर्तियों के लिये आवेदन प्रक्रिया जारी है और इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी है अतः इच्छुक उम्मीदवारों को 31 जनवरी से पहले अपना आवेदन जमा करना होगा साथ ही जो दूसरी महत्वपूर्ण तिथि है वह है 7 फरवरी, उम्मीदवार 7 फरवरी तक ही अपने आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त कर सकेंगे।

अतः इच्छुक उम्मीदवारों को चाहिये कि वह इन तिथियों से पूर्व ही अपनी प्रक्रिया पूरी कर लें।

प्रोफेसर के लिये आवश्यक हैं यह योग्यतायें…

प्रोफेसर पद के उम्मीदवारों के पास औषधीय रसायन विज्ञान/प्राकृतिक उत्पाद रसायन विज्ञान प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड के साथ फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री / मेडिसिनल केमिस्ट्री / केमिस्ट्री / ऑर्गेनिक केमिस्ट्री / नेचुरल प्रोडक्ट केमिस्ट्री में M.Pharm/MS/M.Sc की डिग्री के साथ फार्मास्युटिकल साइंसेज / फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री में पीएचडी होना चाहिए।

इसके साथ ही कम से कम 10 वर्षों का अनुभव होना चाहिए, प्रोफेसर (फार्मास्युटिक्स) – पीएच.डी. प्रथम श्रेणी या समकक्ष के साथ फार्मास्युटिकल विज्ञान में डीफार्मास्यूटिक्स / फार्मास्युटिकल टेक्नोलॉजी (फॉर्मूलेशन) / इंडस्ट्रियल फार्मेसी में पूर्ववर्ती डिग्री (एम.फार्म / एमएस) के साथ कम से कम 10 साल के शिक्षण / अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए तथा प्रोफेसर फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी- फार्मास्युटिकल साइंसेज में प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड के साथ फार्माकोलॉजी एंड टॉक्सिकोलॉजी, रेगुलेटरी टॉक्सिकोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी / मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी / बायोमेडिकल साइंसेज में पीएचडी होने के साथ कम से कम 10 वर्षों के शिक्षण / अनुसंधान / औद्योगिक का अनुभव होना अनिवार्य है।

पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के लिये हैं यह मानक…

विज्ञापन के अनुसार पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी के लिये आवश्यक है कि उसके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पुस्तकालय विज्ञान या पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान में ग्रेजुएट होना चाहिए।

सिकयूरिटी ऑफिसर के लिये किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए तथा मेडिकल ऑफिसर- भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 (1956 का 102) के किसी एक कार्यक्रम में एमबीबीएस डिग्री और राज्य चिकित्सा रजिस्टर या भारतीय चिकित्सा रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए।

यह है जन सम्पर्क अधिकारी व अन्य के मानक…

जनसंपर्क अधिकारी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।गेस्ट हाउस और हॉस्टल सुपरवाइजर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होने के साथहिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद में एक वर्ष से अधिक और इसके विपरीत या दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

रिसेप्शनिस्ट और टेलीफोन ऑपरेटर- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन से मलबे में दबे मजदूर, तीन की मौत

सिरमौर में बड़ा हादसा, भूस्खलन से मलबे में दबे मजदूर, तीन की मौत

मजबूत होगी हड्डियां, कंट्रोल में रहेगा शुगर, अगर खाएंगे ये बीज..

मजबूत होगी हड्डियां, कंट्रोल में रहेगा शुगर, अगर खाएंगे ये बीज..