साहब ! भटरोग में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन, 7 दिन में नही रुका तो करेंगे प्रदर्शन
पांवटा साहिब में युवा कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने आरोप लगाया है कि भटरोग स्थित शिरगुल माईन एंड मिनरल में धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने इस बारे में एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीएम को दी अपनी शिकायत में मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि यह क्रशर मुख्य रूप से:-
1. सरकारी जमीन से माल उठा रहा है।
2. इसके द्वारा क्रेशर का पानी हमारी ज़मीन से होते हुए गिरी नदी में जा रहा है जिससे हमारी ज़मीन के साथ साथ गिरी नदी का पानी भी खराब हो रहा है।
3. इस क्रेशर पर आने वाली गाड़िया सरकारी जमीन का इस्तेमाल कर रही है जिसमे फॉरेस्ट कि ज़मीन भी आ रही है तथा इसको आप तुरंत बंद करवाने कि कृपा करें।
4. इस क्रेशर से आने वाली गाड़िया ओवरलोड माल लेकर आती है जिसमे उनके पास बिल कम रुपए का होता है और माल ज्यादा होता है, इस क्रेशर द्वारा नदी में पाइप डालकर छोटी छोटी पुलियों का निर्माण किया है जोकि अवैध है।
5. इस क्रेशर द्वारा हमारी जमीन पर रोड निकाला गया है जिसकी हमने कोई परमिशन नहीं दे रखी है और जिस रास्ते का यह प्रयोग कर रहे है वह कोट में स्टे है उसके बावजूद भी कोट के आर्डर की अवहेलना कर रहे है।
6. इस क्रेशर द्वारा हमारी ज़मीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है और जो इनके झरने का जो माल गिरता है वह हमारी ज़मीन में बिना परमिशन के माल डाल रहे है।
उन्होंने अपील की है कि इस क्रेशर का मुआवना करें और चेक करे कि क्या यह सरकारी मापदंडों के हिसाब से सही तरह चल रहा है।
इसके साथ ही समय-समय पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट एवं माइनिंग ऑफिसर द्वारा समय-समय पर जा कर जांचते रहना चाहिए।