in

सिरमौर की एक फैक्टरी में भड़की आग, चंद मिनटों में धूं धूं कर सब कुछ जल गया….

सिरमौर की एक फैक्टरी में भड़की आग, चंद मिनटों में धूं धूं कर सब कुछ जल गया….

सिरमौर की एक फैक्टरी में भड़की आग, चंद मिनटों में धूं धूं कर सब कुछ जल गया….

जिला की बिरोजा फैक्ट्री में दोपहर बाद अचानक आग लग गई आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मामला पच्छाद उपमंडल की जामुन की सेर स्थित पंचायत के अपरो का है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही ऑपरेटर ने मशीन चलाने के लिए मोटर स्टार्ट की, तो मोटर से अचानक चिंगारियां निकलने लगी, जिसके साथ ही पूरी वायरिंग शॉर्ट हो गई और आग चारों तरफ फैल गई।

इससे पहले की फैक्ट्ररी के कर्मचारी आग पर काबू पाते ज्वलनशील पदार्थ बिरोजा व तैयार माल ने भी आग पकड़ ली। इससे निकलने वाले धुआं इतना भयंकर था कि कुछ ही मिनटों में पूरा आसमान काले बादलों जैसा हो गया और चारों तरफ घना अंधेरा छा गया।

Bhushan Jewellers Nov

जानकारी है की बिरोजा फैक्ट्री में पिछले वर्ष भी वेल्डिंग से मरम्मत कार्य करते हुए आग लग गई थी, तब भी लाखों का नुकसान हुआ था।

आग मंगलवार करीब 3:30 बजे के आसपास आग लगी, वैसे ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड नाहन को दे दी गई। डेढ़ घंटा बाद करीब 5: 00 बजे फायर ब्रिगेड नाहन की गाड़ियां अपरो पहुंची।

तब तक फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग भीषण रूप ले चुकी थी। कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम तक फायर ब्रिगेड की टीम के दो टेंडर आग बुझाने में लगे रहे।

जिसके बाद पच्छाद उपमंडल के अधिकारियों ने भी बिरोजा फैक्ट्री में लगी आग का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।

फैक्ट्री राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी के छोटे बेटे अजय भंडारी की है। बिरोजा फैक्टरी में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर फैक्ट्री को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

एसडीएम डॉ शशांक गुप्ता ने बताया कि अभी आग से हुए नुकसान का कोई अनुमान नहीं लगाया गया है फिर भी ऊपरी तौर पर देखा जाए तो एक करोड़ की मशीन तथा एक करोड़ का अन्य नुकसान हुआ है। बाकी नुकसान का पता अग्निशमन के कर्मचारियों द्वारा एस्टमेट करने के बाद ही लग पाएगा।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर में पानी के टैंक में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस टीम…

सिरमौर में पानी के टैंक में मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस टीम…

हिमाचल में चंदन की तस्करी : हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों के साथ गिरफ्तार

हिमाचल में चंदन की तस्करी : हिमाचल का पुष्पराज दो साथियों के साथ गिरफ्तार