सिरमौर के पभार की बेटियों का कमाल: अंजली-पायल बीएसएफ में चमकीं…..
शिलाई (सिरमौर): सिरमौर की दो बेटियों ने मेहनत से देश सेवा का सपना पूरा किया। पभार गांव की अंजली ठाकुर और पायल ठाकुर बीएसएफ में कांस्टेबल जीडी बनीं।
गरीब परिवार से होते हुए भी दोनों ने हार नहीं मानी। 2013 में पभार स्कूल से हैंडबॉल शुरू किया। शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलीं। फिर बिलासपुर में कोच स्नेह लता और सचिन चौधरी ने हुनर निखारा।
अंजली-पायल ने स्कूल गेम्स और ओपन टूर्नामेंट में हिमाचल के लिए मेडल जीते। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन किया। चाचा विकेश और वचन चौहान ने बताया कि गांव में मैदान नहीं था, पर जुनून था।
पिता अनिल चौहान और गोपाल ने कोचों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मार्गदर्शन ने बेटियों को यह मुकाम दिलाया है।
पंचायत प्रधान सुरेश कुमार और जामना पंचायत ने खुशी जताई। उन्होंने माता-पिता और कोचों की तारीफ की।
पभार और सिरमौर में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग दोनों बेटियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इन बेटियों ने दिखाया कि मेहनत से हर सपना सच हो सकता है।