Asha Hospital
in

सिरमौर : चलती बस का निकला टायर, चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा

सिरमौर : चलती बस का निकला टायर, चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा

सिरमौर : चलती बस का निकला टायर, चालक की होशियारी से टला बड़ा हादसा

टायर निकलते ही खाई में लुढ़कते गए, चालक में पहाड़ी की तरफ मोड़ दी बस

सिरमौर जिला में आज एक बड़ा बस हादसा उस वक्त टल गया, जब अपने निर्धारित रूट पर जा रही एक चलती निजी बस का टायर निकल गया। गनीमत यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को पहाड़ी की तरफ मोड़ दिया, क्योंकि सड़क के दूसरी तरह गहरी खाई थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

दरअसल गताधार से नाहन वाया संगड़ाह जा रही मीनू कोच बस के अचानक ही पिछले हिस्से के एक तरफ के दोनों टायर निकल गए। यह घटना संगड़ाह से करीब आठ किलोमीटर दूर कालथ गांव के समीप हुई। चालक की होशियारी के चलते बस में बैठी करीब तीन दर्जन सवारियों की जान बच गई।

Shri Ram

गनीमत यह रही कि जैसे ही बस के टायर निकले तो चालक ने बस को पहाड़ी की तरफ काट दिया। लिहाजा इस कारण बस गहरी खाई में गिरने से बच गई। बस में सवार यात्रियों के मुताबिक घटना के समय बस से टायर निकल कर गहरी खाई में लुढ़कते चले गए। इस दौरान कुछ समय के लिए सड़क पर लंबा जाम भी लग गया।

कुल मिलाकर आज हुई इस घटना ने एक बार फिर बसों के रखरखाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए है। पहले भी बसों के समय-समय पर रखरखाव न होने के कारण हादसे हो चुके है। आज गनीमत यह रही कि चालक की होशियारी काम आ गई, अन्यथा हादसा हो सकता था।

Doon valley school

Written by Newsghat Desk

एचपीयू के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय फेलोशिप लेकर रचा इतिहास 

एचपीयू के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय फेलोशिप लेकर रचा इतिहास 

जयराम सरकार ने करवाया चहुंमुखी विकास : सुखराम चौधरी

जयराम सरकार ने करवाया चहुंमुखी विकास : सुखराम चौधरी