सिरमौर में अब यहां तेंदुए ने मचाया आतंक, आधा दर्जन मवेशियों को मार गिराया
पीड़ित ने प्रशासन से की मुआवजे की गुहार, लोगों में दहशत का माहौल
सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई में तेंदुए ने करीब आधा दर्जन मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया। तेंदुए की क्षेत्र में दस्तक के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल बन गया है। घटना ग्राम पंचायत क्यारी गुंडाह है।
क्यारी गुंडाह पंचायत की प्रधान स्नेह लता ने बताया कि ग्राम पंचायत के गांव डोहर निवासी सोहन सिंह पुत्र सुंदर सिंह की 5 बकरियां व एक भेड़ को तेंदुए ने मौत के घाट उतार दिया है। प्रधान ने बताया कि संबंधित व्यक्ति बकरियों को जंगल में चराने के लिए ले गया था। इस दौरान एक तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया और 5 बकरियों व एक भेड़ को मौत के घाट उतार दिया, जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
प्रधान ने बताया कि व्यक्ति के परिवार का पालन पोषण इन बकरियों पर ही निर्भर था, लेकिन तेंदुए ने बकरियों को अपना निवाला बना दिया। पीड़ित व्यक्ति ने प्रशासन व संबंधित विभाग से मदद की गुहार लगाई है। प्रधान ने प्रशासन से सोहन सिंह को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
वन परिक्षेत्र कार्यालय के वन खंड अधिकारी मिल्लाह कंवर सिंह राणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित वन बीट के वन रक्षक ने मौका का निरीक्षण कर रिपोर्ट बना दी है, जो आवश्यक कार्यवाही के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों को भेजी जा रही है।