in

सिरमौर में चाइल्ड लाइन टीम की दबिश, इन हालातों में मिले 14 बच्चे

सिरमौर में चाइल्ड लाइन टीम की दबिश, इन हालातों में मिले 14 बच्चे

सिरमौर में चाइल्ड लाइन टीम की दबिश, इन हालातों में मिले 14 बच्चे

-टीम ने विभिन्न व्यापारिक संस्थानों का किया निरीक्षण

BMB01

-आउटरीच के दौरान 14 बच्चों सहित 24 अभिभावकों से मिली टीम

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में चाइल्ड लाइन की टीम ने बुधवार को अचानक दबिश दी। इस बीच 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के 14 बच्चों को चाइल्ड लाइन की टीम ने विभिन्न व्यापारिक संस्थानों में कार्य करते हुए पाया।

Bhushan Jewellers 04

दरअसल चाइल्ड लाइन टीम सदस्य निशा चौहान व सुरेश पाल ने नाहन ब्लाक में दिन का आउटरीच किया। इस बीच टीम द्वारा सर्वप्रथम डीडी एंट्री करवाई गई। तत्पश्चात टीम द्वारा पुलिस अधिकारी प्रशांत तोमर के साथ गुन्नूघाट से लेकर दिल्ली गेट व बड़ा चौक होते हुए वापिस गुन्नूघाट तक जायजा लिया गया।

चाइल्ड लाइन की टीम ने इस दौरान दुकानों, होटलों, ढाबों का निरीक्षण किया। इस बीच 18 वर्ष से कम उम्र के 14 बच्चे कार्य करते हुए मिले, जोकि मोमो शॉप, स्वीट शॉप, दुकान और ढाबो में काम कर रहे थे।

टीम ने जब इस बारे में दुकान मालिकों से बात की गई तो कुछ मालिकों द्वारा बताया गया कि उनके पास बच्चो का आयु प्रमाण पत्र नहीं है। टीम द्वारा उन्हें चाइल्ड लेबर एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही कहा गया कि वह लोग 14 वर्ष से अधिक आयु के बच्चे से काम सीमित समय तक ही करवा सकते है।

चाइल्ड टीम द्वारा उन्हें 1098 के बारे में भी जानकारी दी गई। दुकान मालिकों को भी समझाया कि 14 वर्ष से कम बच्चों को दुकान पर काम करने के लिए न रखें।

टीम ने दुकान मालिकों को बताया कि अगर रखना है, तो 14 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे उनके पूरे दस्तावेज और बच्चे को कितने पैसे देते है, उसकी पूरी डिटेल होनी चाहिए और बच्चे से कम से कम पांच घंटे तक काम करवा सकते है। टीम इस आउटरीच के दौरान 14 बच्चांे और 24 अभिभावकों से मिली।

Written by

पांवटा साहिब में 2 सितंबर को इन 10 स्थानों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण

पांवटा साहिब में 2 सितंबर को इन 10 स्थानों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण

सिरमौर में स्कूल सुरक्षा विषय पर वर्चुअल प्रशिक्षण, 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

सिरमौर में स्कूल सुरक्षा विषय पर वर्चुअल प्रशिक्षण, 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा