सिरमौर में जनवादी महिला समिति का जोरदार प्रदर्शन, सरकार पर लगाए ये आरोप
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर बस स्टैंड पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी
महंगाई, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, निजीकरण आदि मुद्दों पर घेरी केंद्र व प्रदेश सरकार
जल्द मांगों का नहीं किया समाधान, तो महिला शक्ति देगी मोदी-जयराम सरकार को जवाब
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी बड़ा आंदोलन करेगी जनवादी महिला समिति
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आज दोपहर राज्य जनवादी महिला समिति के बैनर तले दर्जनों महिलाओं ने जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बस स्टैंड पर जोरदार प्रदर्शन किया।
महंगाई, स्वास्थ्य, बेरोजगारी व निजीकरण आदि मुद्दों को लेकर महिलाओं ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 1 घंटे तक महिलाओं ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
मीडिया से बात करते हुए राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज सरकार को महिलाओं की कोई चिंता नहीं है।
एक और जहां महिलाएं बढ़ती महंगाई की मार झेल रही है, तो वहीं उज्ज्वला के नाम पर महिलाओं को दिए गए सिलेंडर के दाम भी बहुत अधिक बढ़ने के कारण एक बार फिर सरकार ने महिलाओं को धुएं की तरफ धकेल दिया है। सरकारी डिपो में भी सरसों का तेल ₹150 से अधिक पहुंच गया है। ऐसे में महिलाओं को घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है।
संतोष कपूर ने आरोप लगाया कि सरकार ने शिक्षा को निजीकरण हाथों में सौंप कर आज युवाओं से रोजगार के अवसर भी छीन लिए हैं। यही वजह है कि बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राज्य जनवादी महिला समिति के पूर्व अध्यक्ष ने जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में जो बेहतर सुविधाएं महिलाओं व अन्य मरीजों को मिलनी चाहिए, वह आज नहीं मिल रही है। मेडिकल कॉलेज केवल रेफरल अस्पताल बन चुका है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने इन मुद्दों को लेकर चल समाधान नहीं किया, तो महिलाएं सरकार को जवाब देंगी और जिला में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।