in

सिरमौर में ट्रक खाई में गिरते ही उड़े परखच्चे, एक की मौत, एक गंभीर

सिरमौर में ट्रक खाई में गिरते ही उड़े परखच्चे, एक की मौत, एक गंभीर

सिरमौर में ट्रक खाई में गिरते ही उड़े परखच्चे, एक की मौत, एक गंभीर

सलेश कैंची में पंजाब का ट्रक दुर्घटनाग्रस्त

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन-सनौरा-छेला मार्ग पर देर रात को एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार एक तीखे मोड़ पर ट्रक चालक नियंत्रण नहीं रख सका और ट्रक करीब 500 फुट गहरी खाई में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।

वहीं ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर कई हिस्सों में बंट गया। पुलिस को दिए बयान में दलीप सिंह निवासी कलियों पाव पोस्ट ऑफिस कोटला बाँगी तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर ने बताया कि रात को समय करीब 11 बजे रात यह शिलाबाग से दुकान बंद करके अपने घर सेर (कलियो पाब) पैदल जा रहा था।

Bhushan Jewellers Dec 24

तो इसी बीच सामने सलेच कैंची के साथ नेरीपुल से गिरीपुल की ओर जाने वाली सडक पर एक ट्रक की लाईटे जली थी। मौके पर खाई से करीब 500 फीट नीचे पझेतू खड्ड में गिर गई।

इस पर उसने गांव के लोगों व पुलिस को सूचित करके मौका पर पहुंचा, जहां पहुंच कर देखा कि एक घायल व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के साईड में पड़ा था और दूसरा व्यक्ति ट्रक की बाडी के नीचे दबा था। ट्रक अलग-2 हिस्सो में खड्ड के पानी मे बिखरा पडा था। इसने स्थानीय लोगो व पुलिस की मदद से घायल व्यक्तियो को सड़क तक पहुँचाया।

जब कॉल करने पर 108 एम्बुलेंस नही आई, तो घायल व्यक्ति को प्राईवेट गाडी से सोलन अस्पताल पहुँचाया गया। जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। ट्रक नम्बर PB-13BK-8182 के घायल व्यक्ति की पहचान संदीप पुत्र करनैल सिंह निवासी हरदीतपूरा पोस्ट ऑफिस बालदकलाँ तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब उम्र-22 वर्ष के रुप में की गई।

दूसरा व्यक्ति जो मृत पडा था, वह ट्रक का ड्राईवर बताया जा रहा है, जिसकी पहचान राकेश सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हरदीतपूरा पोस्ट ऑफिस बालदकलाँ तहसील भवानीगढ़ जिला संगरुर, पंजाब व उम्र-25 वर्ष हैं। राजगढ़ उपमंडल के डीएसपी भीष्म ठाकुर में हादसे की पुष्टि की है।

Written by Newsghat Desk

क्या सच में फेंगशुई करता है जिंदगी को प्रभावित ? आइये जाने क्या है फेंगशुई ? फेंगशुई के बारे में जानिए 10 बातें

क्या सच में फेंगशुई करता है जिंदगी को प्रभावित ? आइये जाने क्या है फेंगशुई ? फेंगशुई के बारे में जानिए 10 बातें

नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट…

नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उतारा मौत के घाट…