in

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

सिरमौर में दर्दनाक हादसा, मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत

आज शाम खजूरना-विक्रमबाग सड़क मार्ग पर मारकंडा नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है। मृतकों की पहचान नाहन निवासी 18 वर्षीय युवक गुरविंद्र सिंह व अमित कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद एक युवक को मृत अवस्था में नदी से बाहर निकाल लिया गया। मगर गहराई अधिक होने के कारण दूसरे युवक को बाहर निकाले में समय लगा।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दूसरे युवक को बाहर निकालने के लिए दमकल कर्मियों को भी मौके पर बुलाया गया। लिहाजा काफी जद्दोजहद के बाद दूसरे युवक को बाहर निकाल लिया गया।

Bhushan Jewellers Dec 24

मिली जानकारी के मुताबिक 4 दोस्त दोपहर बाद मारकंडा नदी में नहाने गए थे। इसी बीच दो युवक नदी के बीच कुंड में डूब गए। इसके बाद घटनास्थल पर काफी लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलते ही डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी भी घटनास्थल की तरफ रवाना हो गई।

डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थिति को स्पष्ट होने के बाद ही पूरी जानकारी सांझा की जाएगी। फिलहाल दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

Written by Newsghat Desk

सिरमौर की इन 11 पंचायतों में 10 अप्रैल को लिए जाएंगे अहम फैसले

सिरमौर की इन 11 पंचायतों में 10 अप्रैल को लिए जाएंगे अहम फैसले

सीएम 31 मार्च को होंगे शिलाई के एक दिवसीय प्रवास पर डीसी

सीएम 31 मार्च को होंगे शिलाई के एक दिवसीय प्रवास पर डीसी