Fair deal
Dr Naveen
in

सिर्फ एक रिचार्ज में 5 लोगों को मिलेगा फायदा, सबको मिलेगा Unlimited डेटा और कॉल्स, देखें 4 बेस्ट प्लान

सिर्फ एक रिचार्ज में 5 लोगों को मिलेगा फायदा, सबको मिलेगा Unlimited डेटा और कॉल्स, देखें 4 बेस्ट प्लान
Shubham Electronics
Paontika Opticals

सिर्फ एक रिचार्ज में 5 लोगों को मिलेगा फायदा, सबको मिलेगा Unlimited डेटा और कॉल्स, देखें 4 बेस्ट प्लान

यदि आपके एक बड़ी फैमिली है और सभी को रिचार्ज करवाने का काम झंझट भरा लगता है तो आज से आप की यह समस्या खत्म होने वाली है| क्योंकि हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिससे कि आपको आपकी पूरी फैमिली के लिए सिर्फ एक ही रिचार्ज करवाना पड़ेगा| जी, हां आपने बिल्कुल सही सुना है सिर्फ एक ही रिचार्ज से आपके पूरे परिवार को कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी|

Shri Ram

अधिकांश टेलीकॉम कंपनियां बहुत से फैमिली प्लान पेश करती है जो आपकी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होते है| टेलीकॉम कंपनी द्वारा ऑफर किए गई है प्लान अलग-अलग प्राइज रेंज में आते है| लेकिन हमने आपके लिए लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनियां वीआई, एयरटेल, जियो और बीएसएनएल के टॉप-एंड फैमिली पोस्टपेड प्लान की सूची तैयार की है| वैसे कस्टमर्स को हाई-एंड पैक में अधिक कनेक्शन से लेकर ओटीटी के फायदे मिलते है|

1. एयरटेल प्रीमियम फैमिली पोस्टपेड प्लान

एयरटेल अपने ग्राहकों को फैमिली पोस्टपेड प्लान भी पेश करता है और टेल्को की सबसे हाई-एंड प्लान फैमिली इन्फिनिटी प्लान 1599 रुपए का है। एयरटेल 1,599 रुपये में पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है जिसमें आपको 200GB तक रोलओवर के साथ 500GB मासिक डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती है| इस प्लान में 200 आईएसडी मिनट और आईआर पैक पर 10% का डिस्काउंट भी दिया जाता है|

मेंबरशिप लेने के बाद कस्टमर को 1 रेगुलर सिम के साथ परिवार के सदस्यों के लिए 1 फ्री एड-ऑन रेगुलर वॉयस कनेक्शन प्रदान किया जाता है| इसके अतिरिक्त भी कस्टमर को एयरटेल थैंक्स प्लेटिनम रिवॉर्ड्स मिलते हैं जिसमें बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के एक वर्ष के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार वीआईपी मेंबरशिप भी मिलती है| वही अन्य फायदो की बात करें तो उसमें एयरटेल एक्स-स्ट्रीम ऐप प्रीमियम, विंक प्रीमियम जैसी और भी बहुत सी सुविधाएं मिलती है|

JPERC 2025
Diwali 02

2. जियो हाई-एंड फैमिली पोस्टपेड प्लान

Diwali 03
Diwali 03

रिलायंस जीओ पर्सनल और फैमिली दोनों प्रकार की यूजर्स के लिए पोस्टपेड प्लान ऑफर करता है| टेल्को का सबसे महंगा फैमिली पोस्टपेड प्लान 999 रुपये का है| 999 रुपए के प्लान के साथ ही कस्टमर को तीन अतिरिक्त सिम प्रदान की जाती है| प्लान की अंतर्गत कुल 200GB डाटा मिलता है और 500GB के डेटा रोलओवर की अनुमति दी जाती है|

200GB डाटा पूर्ण होने के पश्चात कस्टमर से 10 रूपए प्रति GB चार्ज लिया जाता है| वही प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती है| इन सभी के अतिरिक्त भी जियो के 999 रुपये वाले प्लान के अंतर्गत एक वर्ष के लिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार सहित कई ओटीटी प्लेटफार्मों की सुविधाएं इसमें मिलती है|

3. वोडाफोन आइडिया रेडएक्स प्लान

वीआई यानी वोडाफोन-आइडिया सभी यूजर्स और फैमिली के लिए अलग-अलग पोस्टपेड प्लान पेश करता हैं| वीआई का सबसे हाई-एंड प्लान फैमिली के लिए 2,299 रुपये में आता है साथ ही यह एक रेडएक्स प्लान है। वोडाफोन-आइडिया के कई रेडएक्स प्लान बहुत सारे बेनिफिट और ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन सहित ढेर सारी सुविधाओं के साथ आते है|

इस प्लान के अंतर्गत आपकी फ़ैमिली के पांच सदस्यों को कनेक्टिविटी प्रदान की जाती है| वही प्लान के प्राइमरी और सेकेंडरी कनेक्शन दोनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ-साथ प्रति माह 3000 एसएमएस के साथ सही मायने में अनलिमिटेड डेटा मिलता है|

RedX प्लान के बारे में बात करे तो इसमें कस्टमर को बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के टीवी और मोबाइल पर नेटफ्लिक्स की एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है| इस प्लान की अंतर्गत साल भर के 1,499 रुपये के अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है|

इसकी अतिरिक्त बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के रेडएक्स प्लान्स अंतरराष्ट्रीय और घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज तक पहुंच करवाने में सक्षम होता है|

4. बीएसएनएल प्रीमियम फैमिली पोस्टपेड प्लान

BSNL द्वारा टॉप-एंड फैमिली पोस्टपेड प्लान प्राइमरी के साथ तीन फैमिली कनेक्शन भी दिए जाते हैं| इसके प्लान की कीमत 999 रुपए होती है प्लान में कस्टमर को अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस जैसी सुविधाएं मिलती है| प्राइमरी कस्टमर को 225GB तक के डेटा रोलओवर के साथ 75GB तक फ्री डाटा भी दिया जाता है|

जैसा कि आपको पता है कि इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस सुविधा के साथ 3 फैमिली कनेक्शन भी दिए जाते हैं| जिसमें हर परिवार के सदस्य को 75GB डाटा और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं| प्लान को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को 100 रुपये एकमुश्त शुल्क की रूप में देने होते हैं|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

क्या आप भी खरीदना चाहते हैं Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन? तो यहां से केवल 1,249 रुपये में खरीदने का शानदार मौका

क्या आप भी खरीदना चाहते हैं Poco M4 Pro 5G स्मार्टफोन? तो यहां से केवल 1,249 रुपये में खरीदने का शानदार मौका

सिरमौर की इन 11 पंचायतों में 10 अप्रैल को लिए जाएंगे अहम फैसले

सिरमौर की इन 11 पंचायतों में 10 अप्रैल को लिए जाएंगे अहम फैसले