सुक्खू सरकार ने 16 IAS और 16 HAS अधिकारी किए इधर से उधर, IAS सुमित खिमटा होंगे डीसी सिरमौर
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस व 16 ही एचएएस अधिकारियों के तबादले किए है उन्ही में से 16 सिरमौर उपायुक्त आरके गौतम को खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग में निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
लाहौल-स्पीति के उपायुक्त सुमित खिमटा को सिरमौर में डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई हैै। कुछ रोज से प्रशासनिक फेरबदल की चर्चा चल रही थी। हाल ही में राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस व 16 ही एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
जिसके चलते हिम ऊर्जा शिमला में मुख्य कार्यकारी के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी राहुल कुमार को लाहौल-स्पीति में उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।
तो वही, सिरमौर में तकरीबन 21 महीनों की सेवाओं के दौरान आईएएस आरके गौतम की कार्यप्रणाली शानदार रही है।
2015 बैच के आईएएस अधिकारी सुमित खिमटा मूलतः शिमला जनपद के ख़ड़ा पत्थर के समीप मंढोल इलाके के रहने वाले हैं। नाहन में आईएएस सुमित खिमटा एसडीएम के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। सरल स्वभाव के व्यक्ति सुमित खिमटा लाहौल स्पीति में जिलाधीश के पद पर तैनात थे।