in

सुखराम चौधरी की युवा टीम ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, विरोधी भी रह गए दंग

सुखराम चौधरी की युवा टीम ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, विरोधी भी रह गए दंग

सुखराम चौधरी की युवा टीम ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, विरोधी भी रह गए दंग

रंग लाएगी युवा मोर्चा की मेहनत, पाँवटा साहिब में खिलेगा कमल, बोले सुखराम चौधरी


भाजपा का चुनावी प्रचार दिनरात की गति से तेजी पकड़ चुका है। बीती देर रात तक यह प्रचार का सिलसिला जारी रहा। एक और जहाँ भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी खुद समर्थकों के साथ डोर टू डोर लगे हुए है, वहीं, युवा मोर्चा भी देर रात तक मैदान में ऊर्जा मंत्री के साथ डटा रहा।

इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत कुंजा मंत्रालियों में निवर्तमान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने नुक्कड़ सभा दौरान कहा कि ठंड के मौसम में देर रात तक आप हमें सुनने बैठे है, आपके इस प्यार व स्नेह से मुझमें भी एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।

Bhushan Jewellers Nov

उन्होंने कहा कि आप इतनी ज्यादा संख्या में यहां देर रात तक हमारे साथ जो बैठें है, यह साफ़ संकेत है कि पाँवटा साहिब विधान सभा में कमल खिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि उन्हें हर वर्ग का साथ मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हम 5 वर्षों तक जनता के बीच में रहे है। और उन्होंने हर व्यक्ति, परिवार का दुख दर्द बांटा है।

उन्होंने पावंटा के विकास में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब वक्त आ गया है कि पावंटा की जनता एक बार फिर 12 नवंबर को कमल के निशान का बटन दबाएं और भाजपा प्रत्याशी को जिताये ।

सुखराम चौधरी ने भाजपा युवा मोर्चा की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह आप मेहनत कर रहे हैं, जल्द ही ये मेहनत रंग लाएगी और पांवटा साहिब में बड़े अंतर से भाजपा की जीत होगी।

इस दौरान देर रात्री तक प्रचार में युवाओं में युवा मोर्चा प्रभारी रोहित चौधरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन चौधरी, युवा मोर्चा महामंत्री सुनील चौधरी, युवा मोर्चा उप अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कपिल वर्मा, नवीन कुमार, हितेंद्र कुमार, सौरभ चौहान आदि शामिल रहे।

Written by newsghat

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में गुरू नानक मिशन स्कूल का बोलबाला, 8 विद्यार्थी जिला स्तर के लिए चयनित

चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में गुरू नानक मिशन स्कूल का बोलबाला, 8 विद्यार्थी जिला स्तर के लिए चयनित

द स्कॉलर्स होम स्कूल की एक नई उड़ान, NABET ने किया प्रमाणित

द स्कॉलर्स होम स्कूल की एक नई उड़ान, NABET ने किया प्रमाणित