सेना को मिली कामयाबी ढेर हुए 3 आतंकी, नाकाम हुई आतंकी साजिश
जम्मू कश्मीर में सेना ने कार्यवाही करते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है, कि गुरुवार को सेना ने एक ऑपरेशन के दौरान, उसी क्षेत्र में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, आतंकी POK के जरिए भारत में घुसे थे। और इनका टारगेट किसी बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देना था। सेना ने प्राप्त इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया और तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
35 सौ पाकिस्तानी करेंसी बरामद
उरी में सेना द्वारा मारे गए आतंकी POK के रास्ते भारत में घुसे थे, जिसकी सूचना सेना को प्राप्त हो गई थी। और वह 28 सितंबर से ही इन्हें तलाश रही थी। गुरुवार को यह तलाश पूरी हो गई। और तीन आतंकियों को मर गिराया गया।
कहा जा रहा है, कि जवानों ने इन आतंकियों के पास से पांच AK-47 राइफल, 5 AK- 47 मगजी, 7 पिस्तौल, 24 यूबीजीएल ग्रेनेड, 38 चीनी हथगोलेे सात पाकिस्तानी ग्रेनेड और 35000 पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुई है।
नाकाम हुई आतंकी साजिश
बता दें, कि सेना को इनपुट मिले थे। कि उरी और इसके आसपास कुछ आतंकी एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
इनपुट मिलने के बाद 18 सितंबर से सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को तीन आतंकवादी मार गिराए गए और अपनी सूझबूझ से सेना ने एक बड़ी तबाही को रोक दिया।