सोशल मीडिया से आने वाले स्पैम मैसेजेस को करे ब्लॉक वरना हो सकते हैं बड़ी मुसीबत का शिकार, डीएसपी ने ने किया अलर्ट…
पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने सर्वसाधारण को अलर्ट करते हुए सूचना जारी की है कि किसी भी तरह के सोशल मीडिया किसी भी ऐसे नंबर द्वारा कॉल मैसेजेस ना रिसीव किया जाए जिससे कि आपको भविष्य में बड़े स्तर पर उसका खामियाजा भुगतना पड़े।
बता दें की आजकल व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर इत्यादि सोशल मीडिया साॅइट्स व विभिन्न फोन नंबरों जैसे +1 (306) 700-0721 के द्वारा “कौन बनेगा करोड़पति”/ केबीसी /KBC प्रोग्राम की सब्सक्रिप्शंस / ऑनलाइन एंट्री/ इनाम जीतने से संबंधित मैसेजेस लोगों को प्राप्त हो रहे हैं।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।
इस प्रकार के मैसेजेस फर्जी / फ्रॉड / स्पैम हैं। इस प्रकार के किसी भी लिंक को ना ही शेयर करें और ना ही क्लिक करें, इससे आपका आर्थिक नुकसान हो सकता है।
पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने मामले में अलर्ट जारी किया है ताकि आप अपना और अपने परिवार का भारी नुकसान होने से बचा सके।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें।