in

स्नेचिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, रिमांड में होंगे बड़े खुलासे

स्नेचिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, रिमांड में होंगे बड़े खुलासे

स्नेचिंग के 6 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश, रिमांड में होंगे बड़े खुलासे

4 मोबाईल कब्जे में, 1 बाईक इंपाऊंड

मोबाईल स्नेचिंग की वारदातों के बाद पुलिस अब स्नेचिंग गैंग की धरपकड़ को लेकर गंभीर हो गई है। पुलिस ने 4 मोबाईल फोन कब्जे में लेकर 1 बाईक को इंपाऊंड किया है। स्नेचिंग के 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस ने रिमांड पर लिया है।

रिमांड के दौरान इस स्नेचिंग गैंग की अन्य कडिय़ों और गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों के खुलासे होंगे। स्नेचिंग की वारदातें लगातार अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस इस स्नेचिंग गैंग की सफाए करने को लेकर गंभीर दिख रही है।

पुलिस ने उज्जवल कुमार पुत्र राजिंद्र कुमार निवासी गांव मानपुरा, विशाल कुमार पुत्र अनूप कुमार निवासी शिमला, जावेद पुत्र रमजान निवासी चंबा, रविंद्र ठाकुर पुत्र जगत राम निवासी भटौली खुर्द, बिलाल अहमद पुत्र समीर निवासी बिहार व पंकज पुत्र सरेंद्र कुमार निवासी हमीरपुर को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया।

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि रिमांड के दौरान इन सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अभी इस स्नेचिंग गैंग के और भी सदस्य क्षेत्र में सक्रिय हैं जिनके गिरेवान तक पुलिस के हाथ जल्द पहुंचेंगे।

Bhushan Jewellers Dec 24

नवदीप सिंह ने बताया कि अभी स्नेचिंग गैंग के 6 आरोपी की पुलिस के हत्थे चढ़े हैं और रिमांड के दौरान और कई खुलासे होंगे। पुलिस छीनाझपटी के मामलों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और जल्द ही बीबीएन से इस स्नेचिंग गैंग का सफाया कर इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Written by Newsghat Desk

धरना स्थल खाली करने के लेकर प्रशासन प्रदर्शनकारी आमने सामने…

धरना स्थल खाली करने के लेकर प्रशासन प्रदर्शनकारी आमने सामने…

लघु सचिवालय परिसर में चोरी के मामले में दो शातिर गिरफ्तार….

लघु सचिवालय परिसर में चोरी के मामले में दो शातिर गिरफ्तार….