in

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने एक बार फिर JBT TGT TET परीक्षा परिणाम में बनाया दबदबा

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने एक बार फिर JBT TGT TET परीक्षा परिणाम में बनाया दबदबा

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी ने एक बार फिर JBT TGT TET परीक्षा परिणाम में बनाया दबदबा

पांवटा साहिब की जानी मानी स्प्रिंग नेक्टर अकादमी का परीक्षा परिणाम एक बार फिर अव्वल रहा। प्रतिवर्ष होने वाली JBT/TGT – TET परीक्षा मे शत प्रतिशत विद्यार्थीयो ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Indian Public school

अकादमी संचालक कुलदीप सिंह ने कहा की अकादमी द्वारा 7 वर्षो मे पहली बार TET परीक्षा की तैयारी शुरु करवाई थी, जिसमें अकादेमी के प्रशिक्षुओं ने शत प्रतिशत परिणाम हासिल किया।

Bhushan Jewellers 2025

आगामी नवंबर मे होने वाली TET परीक्षा के लिए भी दाखिला शुरु हो चुका है। सभी अध्यापको का धन्यवाद करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा की सभी अध्यापक अपने काम के प्रति हमेशा निष्टवान रहते है। जिसकी वजह से अकादमी हमेशा अच्छे परिणाम देने मे अव्वल रहती है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

अकादमी अध्यापक दीप चौधरी ने कहा की परीक्षा के प्रति हमारी रणनीति हमेशा तैयार रहती है जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार कोई दिक्कत नही आती।

सभी अध्यापको से बातचीत करते हुए अध्यापकों ने कहा संचालक कुलदीप सिंह की रणनीति दूसरों से हटकर होती है जो विद्यार्थियों के बहुत लाभदायक साबित होती है।

स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के अध्यापक परवीन, रामलाल, शबीना, प्रीती, अमीषा, पुलकित ने कहा की आगामी परीक्षाओं मे अकादेमी के परिणाम निरंतर चलते रहेंगे।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

ये रहेगा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम

ये रहेगा ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पांवटा साहिब का तीन दिवसीय प्रवास कार्यक्रम

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो : हरप्रीत रतन

हिमाचल में 396 करोड़ के विद्युत घोटाले की उच्च स्तरीय जांच हो : हरप्रीत रतन