Asha Hospital
in

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान
हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

हिमाचल के इस गांव में 3 मकान जलकर राख, लाखों का नुक्सान

जिला कुल्लू के मणिकरण के कालगा गांव में पेश आया हादसा

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी के कालगा गांव में मंगलवार तड़के सुबह के समय गांव में आग लग गई। आग के कारण तीन मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों के बारे में भी पुलिस की टीम द्वारा छानबीन की जा रही है।

Shri Ram

जानकारी के अनुसार बरशैणी पंचयात के कालगा गांव में केसर सिंह पुत्र देवी सिंह के लकड़ी का ढाई मंजिला चादर पोश छत वाले मकान में आग लग गई। इसमें 10 कमरे थे, सभी जल गए। इस मकान की चपेट में आने से दो मकानों में आग लग गई, जिसमें टिक्कम दासी पत्नी स्वर्गीय खेवा राम का चादर पोश ढाई मंजिला मकान, जिसमें कुल छह कमरे थे, वह भी पूरा जल गया है और तीसरा मकान प्यारे सिंह, बौधराज व हरदेव पुत्र गण चंद्र सिंह का भी ढाई मंजिला मकान जल गया है।

मौका पर स्थानीय लोग सुबह तक आग बुझाने में जुटे रहे। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से टीम मौके पर रवाना कर दी गई। प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जाएगा।

Doon valley school

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्रशासन की टीम के द्वारा प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी। नियमों के अनुसार उन्हें राहत राशि भी प्रदान की जाएगी।

Written by

यमुना शरद महोत्सव में एसपी ने उठाया कबड्डी का लुत्फ

यमुना शरद महोत्सव में एसपी ने उठाया कबड्डी का लुत्फ

हिमाचल में दोस्त की मौत का गम सहन नहीं कर पाया व्यक्ति, उठाया यह खौफनाक कदम

हिमाचल में दोस्त की मौत का गम सहन नहीं कर पाया व्यक्ति, उठाया यह खौफनाक कदम