हिमाचल : जीरो प्वाइंट पर 656 ग्राम चरस लेकर जा रहा युवक पुलिस ने दबोचा
एनडीपीसी की धारा 20 के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज
चम्बा-तीसा मार्ग पर जसौरगढ़ स्थित जीरो प्वाइंट पर 656 ग्राम चरस के साथ पुलिस ने एक युवक को दबोचा है।
युवक की पहचान लालदीन पुत्र रोशन मोहम्मद वासी गांव गुवाड़ी तहसील चुराह के तौर पर हुई है। एसपी अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार मुख्य आरक्षी परमेश की अगुवाई में पुलिस टीम ने चम्बा-तीसा मार्ग पर जसौरगढ़ स्थित जीरो प्वाइंट पर नाका लगाया था। इस दौरान नकरोड़ की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा था जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
पुलिस ने गतिविधियां संदिग्ध देखते हुए उसे तुरंत धर दबोचा और शक के आधार पर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 656 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीसी की धारा 20 के तहत तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस आरोपी से चरस खेप की खरीद- फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।