in ,

हिमाचल पुलिस में 1334 पदों की भर्ती को लेकर शैडयूल जारी, इस तारीख तक करें आवेदन

हिमाचल पुलिस में 1334 पदों की भर्ती को लेकर शैडयूल जारी, इस तारीख तक करें आवेदन

हिमाचल पुलिस में 1334 पदों की भर्ती को लेकर शैडयूल जारी, इस तारीख तक करें आवेदन

अभ्यार्थियों की सुविधा हेतू पूरे प्रदेश में 8 स्थानों पर हेल्पडेस्क स्थापित

सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण के महानिरीक्षक जेपी सिंह ने दी जानकारी

Bhushan Jewellers Dec 24

हिमाचल प्रदेश के पुलिस विभाग में 1334 पदों पर पुलिस आरक्षियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जा रही है। 1 अक्तूबर 2021 से आनलाइन फार्म भर जाएंगे। फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की गई है। यह जानकारी सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण के पुलिस महानिरीक्षक जेपी सिंह ने जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में दी है।

प्रैस विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि अभ्यार्थियों की सुविधा एवं उनके मार्गदर्शन हेतू पूरे प्रदेश में 8 स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है। ये हेल्प डेस्क पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह जिला कांगड़ा, प्रथम सशस्त्र वाहिनी जुन्गा जिला शिमला, प्रथम भारत आरक्षित वाहनी बनगढ़ जिला उना, द्वितीय भारत आरक्षित वाहनी सकोह जिला कांगड़ा, तृतीय भारत आरक्षित वाहनी पंडोह जिला मंडी, चतुर्थ भारत आरक्षित वाहनी, जंगलबेरी जिला हमीरपुर, पांचवी भारत आरक्षित वाहनी (महिला) बस्सी जिला बिलासपुर व छठी भारत आरक्षित वाहनी धौलाकुआं जिला सिरमौर में स्थापित किए गए है।

पुलिस महानिरीक्षक जेपी सिंह ने प्रैस विज्ञप्ति में आगे बताया कि उपरोक्त स्थापित सहायता कक्षों के माध्यम से अभ्यार्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। उन्होंने अभ्यार्थियों से अनुरोध करते हुए कहा कि विज्ञापन/अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें और सभी जरूरी कागजातों के साथ ही आवेदन पत्र भरें, ताकि आवश्यक सूचना आवेदन पत्र में भरी जा सके।

उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यार्थी उक्त स्थापित सहायता कक्षों पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी हासिल कर सकता है, परंतु इन सहायता कक्षाओं पर फार्म जमा नहीं होंगे।

Written by

हिमाचल से लाखों का सेब लेकर फरार हो गया यूपी का व्यापारी, जांच में जुटी पुलिस

हिमाचल से लाखों का सेब लेकर फरार हो गया यूपी का व्यापारी, जांच में जुटी पुलिस

2 मासूम बच्चियों की मौत का मामला, आरोपी कलयुगी मां के कारनामे पढ़ रहे जाएंगे दंग

2 मासूम बच्चियों की मौत का मामला, आरोपी कलयुगी मां के कारनामे पढ़ रहे जाएंगे दंग