हिमाचल प्रदेश : आठवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर की आत्मह*त्या! परीक्षा खत्म होने के अगले दिन नाबालिग ने उठाया चौंकाने वाला कदम…
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर बरठीं में एक दुखद घटना ने सबको झकझोर दिया, 16 साल की नाबालिग ने घर में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जब वह अकेली थी 16 वर्षीय मृतक नाबालिग मुरादाबाद की रहने वाली थी, और परिवार के साथ बरठीं में किराए के मकान में रहती थी, व स्थानीय स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
बता दें कि मृतका( नाबालिग) के सोमवार को उसके पेपर खत्म हुए थे और अगले दिन वह घर पर अकेली थी।
उसने यह ख़ौफ़नाक कदम उस समय उठगा जब मंगलवार को माता-पिता काम पर गए हुए थे, जब उसके माता पिता काम से दोपहर में लौटे तो नैना को फंदे से लटका देखा।
जिसके बाद परिजन उसे फौरन बरठीं अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया है की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है पुलिस साक्षी जुटाने में लगी है। मृतका (नैना ) के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है, पुलिस हर पहलू को देख रही है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनाई हुई है कि आखिर नैना ने ऐसा खौफनाक कदम किस वजह से उठाया है। इस घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।