हिमाचल प्रदेश : चिट्टा तस्करी का भंडाफोड़, दंपत्ति समेत 3 गिरफ्तार! पुलिस ने कार से 54.42 ग्राम चिट्टा किया बरामद
हिमाचल प्रदेश के कोटखाई में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक कार से 54.42 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। इसमें यूपी के दंपति समेत तीन तस्कर गिरफ्तार हुए, कार में छोटा बच्चा भी था।
हुल्ली ब्रिज पर हुई कार्रवाई
मंगलवार देर शाम कोटखाई थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर की टीम ने यह ऑपरेशन चलाया। गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब नंबर की सफेद कार में चिट्टा लाया जा रहा है। हुल्ली ब्रिज पर नाकाबंदी कर कार रोकी गई।
तलाशी में मिला नशीला पदार्थ
पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 54.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। तस्करों ने महिला और बच्चे का इस्तेमाल शक से बचने के लिए किया। तीनों को मौके से पकड़ लिया गया।
आरोपियों की पहचान हुई
गिरफ्तार तस्करों में अभिषेक मेहरा (19) उत्तराखंड से और रोबिन सिंह (24) व शबाना (23) यूपी से हैं। रोबिन और शबाना पति-पत्नी हैं। पुलिस ने कार जब्त कर ली।
तस्करी का नेटवर्क खंगाला जा रहा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी यूपी से चिट्टा लाकर हिमाचल में बेचते थे। उनके फोन और कॉल डिटेल की जांच शुरू हो गई है। तस्करी के बड़े रैकेट का पता लगाया जा रहा है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज हुआ। आरोपियों को कोटखाई थाना लाया गया है।
नशे के खिलाफ अभियान तेज
शिमला पुलिस ‘मिशन क्लीन-भरोसा’ के तहत नशा तस्करी पर लगाम कस रही है। जिले में कई गिरोहों का भंडाफोड़ हो चुका है। यह कार्रवाई भी अभियान का हिस्सा है।