हिमाचल प्रदेश : नवोदय भर्ती परीक्षा में बड़ा खुलासा! शिमला में 40 नकलची पकड़े गए
हिमाचल प्रदेश : शिमला में रविवार को आयोजित नवोदय भर्ती परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने शहर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से 40 लोगों को नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इनमें 35 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं।
परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती करना है। यह परीक्षा देशभर में एक साथ हुई थी।

शिमला शहर में भी कई स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। नकल के सबसे ज्यादा मामले सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल से सामने आए, जहां 12 नकलची पकड़े गए।

एडवर्ड स्कूल से 11, चैपसली स्कूल भराड़ी से 7 और सैंट्रल स्कूल फॉर तिब्बतियन से 2 नकलची पकड़े गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है।
चार पुलिस थानों में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, 2024 की धारा 10 और 11 के तहत कुल 5 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें छोटा शिमला थाना क्षेत्र में 2, जबकि सदर, न्यू शिमला और ढली थाना क्षेत्र में 1-1 मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच जारी है। जरूरत पड़ने पर और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। शुरुआती जांच में कुछ आरोपी बाहरी राज्यों से आए बताए जा रहे हैं।
प्रशासन अब सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहा है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। मामले ने परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।