हिमाचल प्रदेश : मंदिर जाते समय मां-बेटे की सड़क हादसे में मौ+त, नई कार के दर्शन को जाते वक्त हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार को झकझोर दिया। भुंतर निवासी मां-बेटे की कार दुर्घटना में जान चली गई। हादसा नई कार से मंदिर दर्शन के दौरान हुआ।
थुनाग सराज के बगड़ा थाच में सोमवार सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ। भुंतर के गौरव, उनकी मां मीना देवी और पिता बुद्धि सिंह नई कार से खुडीजहल मंदिर जा रहे थे। बगड़ा थाच के तंग मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। मीना देवी को निकाला गया, लेकिन उन्होंने कुछ दूरी पर दम तोड़ दिया। बुद्धि सिंह घायल हैं और उन्हें कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया। कार के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस के मुताबिक, परिवार ने दो दिन पहले ही नई कार खरीदी थी। जंजैहली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
थाना प्रभारी रामकृष्ण ठाकुर ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।