in

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान दो की मौत, दो गंभीर

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान दो की मौत, दो गंभीर

हिमाचल प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसे के दौरान दो की मौत, दो गंभीर

हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोग पीड़ित हुए है जिनमे से दो की मौत हो गई है जबकि अन्य अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसा जिला कांगड़ा के धार कंडी कानोल मे पेश आया।

जानकारी के अनुसार कार सवार विवेक कुमार पुत्र रमेश चंद, गांव रुलेहड़, डाकघर वोह, तहसील शाहपुर, अजय कुमार पुत्र ठाकुर सिंह, गांव भुथ वां, डाकघर धुलारा, तहसील सिहुंता जिला चंबा, बृज लाल पुत्र सरदार सिंह और संदीप पुत्र कृष्ण चंद दोनों निवासी गांव धुलारा, तहसील सिहुंता, जिला चंबा प्पकार में सवार होकर सल्ली के गांव नौली ने किसी रिश्तेदार के घर गए थे।

कार एचपी 54 सी 9633 में वापस घर की ओर आ रहे थे। रात साढ़े तीन बजे कनोल में पहुंचे तो उनकी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी, जिसमें विवेक (30) की मौके पर ही मौत हो गई।

Bhushan Jewellers Dec 24

जबकि गंभीर घायल अजय (32) ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में दम तोड दिया जोकि कार ड्राइव कर रहा था।बृज लाल (28) और संदीप कुमार (29) को गंभीर चोट आई जो मेडिकल कॉलेज टांडा मे उपचाराधीन हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसआई अश्वनी ने बताया कि स्थानीय लोगों को हादसे की जानकारी सुबह साढ़े पांच बजे दी थी।शाहपुर पुलिस 7:30 बजे स्पोर्ट पर पहुंच गई थी।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को अस्पताल उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है तथा परिवारों को भी सूचित कर दिया गया है। एक्सीडेंट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है जब तक घायल बयान देने की स्थिति में नहीं हो जाते तब तक यह गुत्थी सुलझ नहीं पाएगी।

Written by Newsghat Desk

कल से कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रैन, सैलानियों के लिए मिलेगी सुविधा

कल से कालका शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रैन, सैलानियों के लिए मिलेगी सुविधा

चरस की खेप साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा….

चरस की खेप साथ तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा….