हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला: अब सरकारी स्कूल के इन विद्यार्थियों का किया जाएगा मान सम्मान! खुद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला: नीट-जेईई पास करने वाले सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का होगा सम्मान! मेधावी विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला: अब सरकारी स्कूल के इन विद्यार्थियों का किया जाएगा मान सम्मान! खुद मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री करेंगे सम्मानित
हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे वे विद्यार्थी, जिन्होंने नीट और जेईई की परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसका आयोजन उच्च शिक्षा निदेशालय और अवंति फेलो संस्था मिलकर करेगी।
इस साल, प्रदेश में कुल 215 विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में सफलता पाई है। इस अवसर पर, समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मेधावी विद्यार्थियों और उनके परिवार को शिमला आमंत्रित किया जाएगा।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की ओर प्रेरित करना है।
उच्च शिक्षा निदेशक, डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि इससे अन्य विद्यार्थियों का भी प्रोत्साहन बढ़ेगा। वे भी अधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में हिस्सा लेने की प्रेरणा प्राप्त करेंगे।