Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल
Yamuna Sharad Mahotsav 2025

हिमाचल प्रदेश: 31 मई को होगा मां जालपा महाकाली का भव्य जागरण, कलाकार शिमला-सोलन से होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांगू डैहर संपर्क मार्ग पर स्थित धनोग गांव में 31 मई को मां जालपा महाकाली का विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।

इस पावन जागरण में प्रसिद्ध गायक कलाकार शिमला और सोलन जिलों से आकर मां के चरणों में अपनी भक्ति प्रस्तुत करेंगे। कलाकारों की भजन प्रस्तुति भक्तों के मन को भावविभोर करेगी। श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक झांकियों का भी आयोजन किया गया है।

इस विशेष आयोजन के अवसर पर भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजकों ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

Bhushan Jewellers 2025

जालपा महाकाली मंदिर के पुजारी श्री खजाना राम जी ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस जागरण में पहुंचकर मां का आशीर्वाद लें और प्रसाद ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आस्था और भक्ति का प्रतीक है।

स्थानीय निवासी रमेश मेहरा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी मां का जागरण श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों सहित सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल हों।

मां जालपा महाकाली का यह आयोजन धार्मिक एकता और सामाजिक मेलजोल का संदेश भी देता है। आयोजक मंडल ने सभी भक्तजनों से समय पर पहुंचने की अपील की है ताकि वे मां के दरबार में आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

यह जागरण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि क्षेत्रीय सांस्कृतिक समरसता को भी मजबूत करता है।

 

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib : तंबाकू निषेध दिवस पर बी.के.डी. स्कूल में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा! यह प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

Paonta Sahib : तंबाकू निषेध दिवस पर बी.के.डी. स्कूल में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा! यह प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन

पांवटा साहिब: ग्लोबल अकैडमी मे भारत विकास परिषद के सहयोग से “बाल विकास, पोषण एवं संस्कार” पर विशेष आयोजन