हिमाचल: बॉक्सिंग कोच ने नाबालिग से किया कुकर्म, हिरासत में
चाइल्ड हेल्पलाइन की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें सुबाथू में एक बॉक्सिंग कोच पर नाबालिग छात्र से कुकर्म का आरोप लगा है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्र कोच से बॉक्सिंग सीख रहा था, आरोप है कि कोच ने उसका गलत फायदा उठाया है जिसकी बारे में छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को आपबीती सुना, इसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना दी।
हेल्पलाइन की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई, और परिजनों ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है।
धर्मपुर थाना प्रभारी दिलीप तोमर ने बताया कि कोच से पूछताछ जारी है, क्योंकि मामला संवेदनशील होने के कारण जांच तेजी से की जा रही है तथा पीड़ित नाबालिक की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में चर्चाएं चल रही है लोग कोच के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
बॉक्सिंग जैसे खेल में ऐसी घटना से अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, जांच के नतीजे जल्द सामने लाने का भरोसा दिया गया है।