हिमाचल में आम आदमी के जेब पर फिर चली कैंची: राज्य में त्योहारी सीजन से पहले दुग्ध उत्पादों के दामों में 50 रुपए तक बढ़ौतरी! देखें आपका बजट कैसे होगा प्रभावित
हिमाचल में आम आदमी के जेब पर फिर चली कैंची: हिमाचल प्रदेश मिल्क फेडरेशन ने अपने विभिन्न दुग्ध उत्पादों के दाम बढ़ा दिए हैं। यह नए दाम 1 सितंबर से लागू किए गए हैं।
हिमाचल में आम आदमी के जेब पर फिर चली कैंची: राज्य में त्योहारी सीजन से पहले दुग्ध उत्पादों के दामों में 50 रुपए तक बढ़ौतरी! देखें आपका बजट कैसे होगा प्रभावित
फेडरेशन के अनुसार, देसी घी का दाम 600 से 650 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। पनीर के 200 ग्राम पैकेट का दाम 68 से 74 रुपये हो गया है।
हिमाचल में आम आदमी के जेब पर फिर चली कैंची: उत्पादों के नए और पुराने दाम
हिम देसी घी: पुराना दाम 600 रुपये, नया दाम 650 रुपये
हिम पनीर: पुराना दाम 68 रुपये, नया दाम 74 रुपये
हिम खोया: पुराना दाम 320 रुपये, नया दाम 340 रुपये
हिम बटर: पुराना दाम 250 रुपये, नया दाम 275 रुपये
फ्लेवर मिल्क: पुराना दाम 25 रुपये, नया दाम 30 रुपये
हिम दही: पुराना दाम 15 रुपये, नया दाम 17.50 रुपये
हिम दही लूज: पुराना दाम 55 रुपये, नया दाम 65 रुपये
बटर मिल्क लूज: पुराना दाम 15 रुपये, नया दाम 20 रुपये
क्रीम लूज: पुराना दाम 260 रुपये, नया दाम 280 रुपये
हालांकि, दूध के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन से पहले ही जटका लगा है।