हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पहाड़ी से टाटा-407 वाहन पर गिरा बड़ा पत्थर, चालक की मौत
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर मंडी के 4 मील में पेश आया हादसा
हिमाचल में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। पहाड़ी से टाटा-407 वाहन पर एक बड़ा पत्थर गिरने से वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर जिला मंडी के 4 मील के समीप पेश आया है। यह घटना गुरूवार शाम करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार एक टाटा-407 वाहन नंबर एचपी66ए-5565 सब्जी लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहा था। इसी बीच जब यह वाहन 4 मील के समीप पहुंचा, तभी पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर वाहन पर आ गिरा।
तस्वीरों में साफ देख सकते है कि पत्थर गिरने से वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। लिहाजा वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उधर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त होना बाकी है।