हिमाचल में दो महिलाएं मिलकर कर रही थी ये घिनौना काम, अब आई पुलिस के गिरफ्त में….
हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। यहां रामपुर में नशे के कारोबार में युवक के साथ महिलाएं भी जुड़ने लगी हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन भी गहनता से जांच में जुड़ गया है।
हाल ही में रामपुर पुलिस ने युवकों से चरस व चिट्टा बरामद कर रही थी लेकिन अब महिलाओं से भी चरस व शराब बरामद होने लगी है।जोकि चिंता का विषय बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बजीर-बावड़ी पुल के पास 2 महिलाओं गुलाबी देवी उर्फ शारदा (50) पत्नी श्याम लाल निवासी जांऊ तहसील निरमंड जिला कुल्लू व तुलजा देवी (75) गांव व डाकघर जामध तहसील बंजार जिला कुल्लू से 108.35 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस सायं 4 बजे नोगली-दत्तनगर में गश्त कर रही थी तो उसी दौरान बजीर-बावड़ी पुल के पास 2 महिलाएं पुलिस को देखकर घबरा गईं और तेजी से दौड़ने लगीं।
पुलिस ने शक के तौर पर जैसे ही पूछताछ के लिए रोका और महिलाओं के थैले की तलाशी ली तो चरस बरामद हुई।दोनो को पुलिस ने हिरासत में लेकर खोजबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान बजीर- बावडपुल पर 2 बुजुर्ग महिलाओं से चरस बरामद की है।रामपुर में लगातार नशे को खत्म करने के लिए मुहिम जारी है।