हिमाचल में नशा तस्करों पर शिकंजा, डेढ़ किलो चरस के साथ मिस्त्री गिरफ्तार
कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बावजूद इसके पुलिस लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कसे है। खासकर कुल्लू पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
ताजा मामले में कुल्लू पुलिस ने करीब डेढ़ किलो चरस के साथ एक आरोपी को धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी व्यक्ति मिस्त्री का काम करता है और वह खोखन के क्षेत्र में एक किराए के कमरे में रहता है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम गश्त पर थी। इस दौरान एक व्यक्ति की पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली, तो उसके पास 1 किलो 534 ग्राम चरस बरामद की है।
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।