in

हिमाचल में बढ़ रही नशे की तस्करी, अब यहां पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा आरोपी

हिमाचल में बढ़ रही नशे की तस्करी, अब यहां पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा आरोपी
हिमाचल में बढ़ रही नशे की तस्करी, अब यहां पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा आरोपी

हिमाचल में बढ़ रही नशे की तस्करी, अब यहां पुलिस ने चिट्टे सहित दबोचा आरोपी

गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई गई कार्रवाई

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खासकर अब चिट्टे की तस्करी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ओर व्यक्ति को पुलिस ने चिट्टे सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगाजी जांच जारी है।

मामला कुल्लू जिला के अंतर्गत भुंतर पुलिस थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां भुंतर पुलिस ने एक व्यक्ति को 6.13 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विपिन कुमार निवासी गांव हाथीथान तहसील भुंतर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 38 साल है। विशेष अन्वेषण शाखा की टीम को गश्त के दौरान यह सफलता हासिल की। पुलिस को इस बाबत गुप्त सूचना मिली थी। युवक की तलाशी के दौरान टीम ने उसकी पेंट की जेब से यह चिट्टा बरामद किया।

BKD School
BKD School

उधर मामले की पुष्टि एसपी गुरदेव शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की रोकथाम को लेकर कुल्लू पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

Written by

पांवटा साहिब में 09 अक्तूबर को 10 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण,

फिर सुर्खियों में नाहन मेडिकल कॉलेज, प्रबंधन की लापरवाही, मरीजों की जान पर भारी, पढ़े पूरा मामला

फिर सुर्खियों में नाहन मेडिकल कॉलेज, प्रबंधन की लापरवाही, मरीजों की जान पर भारी, पढ़े पूरा मामला