हिमाचल में विदेशी ने लगाया मौत को गले, पढ़ें क्या है पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश में एक विदेशी युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को बीती सुबह इसकी सूचना मिली। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के में बिना वीजा के रह रहे बंगलादेशी नागरिक ने मंगलवार सुबह ही अपने क्वार्टर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
मृतक की पहचान शोबनन (29) के रूप में हुई है जोकि यहां अपनी पत्नी व 5 बर्ष की बेटी के साथ रह रहा था।
जांच के दौरान पता चला है कि मृतक व उसका परिवार बिना वीजा के ही रह रहा था तथा उसकी पत्नी अभी कुछ दिन पहले ही बंगलादेश से यहां आई हुई थी।
पुलिस ने जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो पर उसकी पत्नी ने बताया कि उसके पति को बंगलादेश से उसके परिवार का फोन आया था, जिसके बाद फोन पर ही उनकी कहासुनी हुई और बाद में उसके पति ने आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों का कहना है की विदेशी नागरिक पिछले 3 साल से यहां वार्ड नंबर-3 में रह रहा था।
एएसपी हमीरपुर विजय सकलानी खुद मौके पर जाकर पूरे मामले की छानबीन की और उनके अनुसार पुलिस ने बिना वीजा के यहां रहने पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है ।
मृतक विदेशी नागरिक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है। सदर पुलिस ने मृतक के दस्तावेजों को कब्जे में लेकर गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक की पत्नी व बेटी को भी सदर थाना में ले जाया गया और जांच कर पता चला कि मृतक और उसके पत्नी व बेटी का आधार कार्ड भी फर्जी ही पाए गए हैं जोकि पश्चिम बंगाल के बने हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृत्ति शर्मा ने बताया कि पुलिस को जैसे इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत कार्यवाही करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों के खिलाफ विदेशी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया क्योंकि पहले तो आत्महत्या का आरोप दूसरी ओर फर्जी आधार कार्ड का मामला,मृतक के परिवार के हमीरपुर आने तक कुछ भी कहना संभव नहीं है, पुलिस तहकीकात में जुटी है।