Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

हिमाचल में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

Shubham Electronics
Diwali 01

हिमाचल में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

हिमाचल प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होंगी, जो राहत देंगी। घरेलू, व्यावसायिक और औद्योगिक क्षेत्रों में दरें कम की गई हैं।

Shri Ram

घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को फायदा

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती होगी। व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 12 पैसे की कटौती मिलेगी। यह बदलाव बिजली बिल में कमी लाएगा।

उद्योगों को बढ़ावा

छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों के लिए दरें 20 पैसे प्रति यूनिट घटाई गई हैं। इससे औद्योगिकरण को प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य सरकार का यह कदम निवेश को आकर्षित कर सकता है।

JPERC 2025
Diwali 02

क्या-क्या बदला?

Diwali 03
Diwali 03

विद्युत नियामक आयोग ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए नया टैरिफ जारी किया। 126 यूनिट से अधिक खपत वाले घरेलू स्लैब को एक कर दिया गया। स्थिर और मांग शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ।

नई दरें कितनी?

लाइफलाइन उपभोक्ताओं (0-60 यूनिट) के लिए 4.72 रुपये प्रति यूनिट तय की गई। 0-125 यूनिट पर 5.45 रुपये और 126 यूनिट से ऊपर 5.90 रुपये लगेंगे। कृषि क्षेत्र में 5.04 रुपये प्रति यूनिट दर होगी।

व्यावसायिक स्लैब में बदलाव

0-20 केवीए व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 6.40 रुपये, 20-100 केवीए पर 6.31 रुपये और 100 केवीए से ऊपर 6.21 रुपये प्रति यूनिट तय हुआ। गैर-व्यावसायिक दरें भी 6.12 से 6.38 रुपये के बीच हैं।

लोगों की प्रतिक्रिया

उपभोक्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया है। शिमला के एक दुकानदार रमेश ने कहा, “बिजली सस्ती होने से खर्च कम होगा।” उद्योगपतियों ने भी इसे सकारात्मक कदम बताया।

राज्य की योजना

बिजली खपत बढ़ाने और उद्योगों को सहारा देने के लिए यह कदम उठाया गया। आयोग का मानना है कि इससे अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। नई दरें लागू होने का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib : गाँव बहराल में हाथियों का उत्पात किसानों की फसल बर्बाद! रात 2 बजे 3 हाथियों ने मचाई तबाही, मुआवजे की माँग तेज

Paonta Sahib : गाँव बहराल में हाथियों का उत्पात किसानों की फसल बर्बाद! रात 2 बजे 3 हाथियों ने मचाई तबाही, मुआवजे की माँग तेज

खुशखबरी! हिमाचल में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से नई दरें लागू

खुशखबरी! हिमाचल में सस्ती हुई बिजली, 1 अप्रैल से नई दरें लागू