हिमाचल में हादसा, देखते ही देखते ध्वस्त हो गई 4 मंजिला इमारत…
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल बाजार में 4 मंजिला इमारत ढह गई है। यहां लगातार बारिश के बाद भूस्खलन होने से इमारत ढह गई।
बताया जा रहा है कि इस इमारत में एक ढाबा, दो दुकानें और एक बैंक था। लगातार बारिश के कारण जमीन धंसने से ये हादसा हुआ है। हादसे में किसी जानी नुकसान की खबर नहीं है
बता दें कि हिमाचल में मानसून शुरू होते ही नुकसान का दौर भी शुरू हो गया है। आए दिन भारी बारिश के चलते जगह-जगह बाढ़, भूस्खलन हो रहा है।
बीते दिनों भी कुल्लू से लेकर बिलासपुर तक में बादल फटने की घटनाए सामने आई हैं। जिससे काफी नुकसान हुआ है। बरसात के इस सीजन में अब तक 90 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान है।